राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके, जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू तथा उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का कांग्रेसजनों ने किया स्वागत

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के दीक्षांत समारोह में भाग लेने हेतु प्रदेश के राज्यपाल महामहीम सुश्री अनुसुईया उइके, प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री गृह एवं जेल एवं प्रभारी मंत्री बिलासपुर ताम्रध्वज साहू, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायपुर से बिलासपुर चकरभाठा हवाई पट्टी पहुंचे। जहाॅ कांग्रेस की ओर से कॉंग्रेसजनों ने उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से विधायक रश्मि सिंह, विधायक शैलेश पाण्डेय, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश वाजपेयी, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, संयुक्त महामंत्री राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश सचिव प्रमोद नायक, प्रदेश सचिव विवेक वाजपेयी, बसंत शर्मा, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस जावेद मेमन, लक्ष्मी साहू और जिलाध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री, पूर्वाध्यक्ष गोपाल दुबे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। रायगढ विधायक प्रकाश नायक का भी आगमन बिलासपुर हुआ। उनका भी कांग्रेसजनों ने स्वागत किया। प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर अतिथि उपस्थित होना था लेकिन दिल्ली प्रवास के कारण वे आज इस कार्यक्रम में उपस्थित न हो सके। उनका संदेश और आशीर्वचन कार्यक्रम के दौरान पढा गया। सभी मंत्री एवं अतिथि कार्यक्रम में पश्चात रायपुर रवाना हो गये। कार्यक्रम कें दौरान आमंत्रित कांग्रेसजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!