राज्य गीत को स्कूलों में लागू करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री को सौपा ज्ञापन
बिलासपुर. प्रदेश सचिव लक्की सुसांक मिश्रा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ स्कूली शिक्षा मंत्री श्री प्रेम साय सिंह टेकाम को राज्य गीत को स्कूलो में लागू करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया जैया की भारत देश के अनेक राज्यो में छात्रों को स्कूल में राष्ट्र गीत के बाद राज्य गीत का प्रतिदिन अभ्यास कराया जाता है उसी तरह अब हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के सभी स्कूलों में बुधवार को राज्य गीत गा कर अभ्यास दिया जाय , जिसके लिए आज रायपुर स्थित बगले में बेलतरा-बिलासपुर के दर्जनों छात्रों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश सचिव- लक्की सुसांक मिश्रा , रायपुर जिला अध्यक्ष- अमित शर्मा , टिकम सिंह , दुर्गेश कुमार, अवि श्रीवास्तव, सिद्धार्थ पांडे, यस पाठक, हरिओम तिवारी आदि छात्र उपस्थित हुए मा. स्कूली शिक्षा मंत्री जी से निवेदन किया गया कि जल्द से जल्द हमारे राज्य गीत ( अरपा पैरी के धार ) को छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक स्कूलों में राज्य गीत के अभ्यास को प्रारंभ किया जाये जिससे छत्तीसगढ़ में आने वाले सभी छात्रों को राज्य की भाषा और गीत की जानकारी होगी इससे कही ना कही हमारे राज्य की गीत और भाषा देश भर में प्रचलित होगी माननिय मंत्री जी ने आश्वाशन देते हुवे कहा बुधवार ही क्यों हमारे राज्य में प्रतिदिन इस गीत का प्रत्येक स्कूलों में अभ्याश कराया जाएगा छात्र संगठन के सचिव लकी मिश्रा को बधाई देते हुवे कहा कि जल्द ही इस पर विचार कर लागू किया जायेगा ।छात्रों ने मंत्री जी को धन्यवाद देते हुवे कहा की आपसे हमे पूरी उम्मीद है की आप इस पत्र पर विचार कर जल्द से जल्द लागू करेंगे।