रानीगांव में स्थिति सामान्य, स्वास्थ्य टीम की सतत् निगरानी
बिलासपुर. कोटा तहसील के रानीगांव में स्थिति सामान्य है। स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा घर-घर भ्रमण किया गया। सामान्य सर्दी और बुखार के कुछ लोग पाए गए, जिनका उपचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.प्रमोद महाजन ने बताया कि रानीगांव में प्राथमिक उपचार के लिये स्वास्थ्य विभाग के टीम को लगाया गया है।
यहां सामान्य सर्दी एवं बुखार से पीड़ित लोगों का उपचार किया गया है। स्थिति नियंत्रण में है और स्वास्थ्य टीम की सतत् निगरानी में है। 7 मार्च रात्रि को तहसीलदार रतनपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, ग्राम सरपंच, पटवारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मितानिन रानीगांव पहुंचे और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ किया गया। सर्दी, बुखार से पीड़ित लोगों के घर में भी गये, जिनका उपचार किया जा रहा है। गांव में सामान्य रूप से पीड़ित लगभग 29 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। उनमें सामान्य सर्दी और बुखार के लक्षण पाये गये। जिनका स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा उपचार किया गया। अब स्थिति सामान्य रूप से नियंत्रण में है।