राम मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग करने हिंदु एकता संगठन की हुई बैठक
बिलासपुर. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम चंद्र मंदिर स्थापना कार्य शुरू हो गया है। मंदिर निर्माण को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल बना हुआ है। भक्तिभाव और आपसी भाईचारा बनाने के लिए शहर में हिंदु एकता संगठन के पदाधिकारी जी जान से जुटे हुए हैं। मंदिर निर्माण में सहयोग करने संगठन द्वारा युवाओं को एकत्र कर आगामी समय में राशि बटोरकर भगवान श्री राम चंद्र के चरणों में चढ़ाने की रूप रेखा तैयार की जा रही है।
इसी कड़ी में साव धर्म शाला के पास स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन भी किया गया। अयोध्या में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण बारिकी से किया जा रहा है। सदियों तक मंदिर की बुनियाद टिकी रहे ऐसा विश्वास लेकर देशभर के हिन्दु भगवान के चरणों में अपना सब कुछ न्यौछावर करने प्रतिबद्ध हो रहे हैं। जूना बिलासपुर सावधर्मशाला के पास हिन्दु एकता संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक आयोजित की। उक्त बैठक में राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्माण के लिए अधिक से अधिक सहयोग करने के लिए तन मन धन के अलावा आपसी भाईचारे का मिसाल पेश करने पर जोर दिया गया।
बैठक उपरांत रामभक्त हनुमान जी की प्रतिमा के पास सभी लोगों ने हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। भक्ति भाव और पूरी आस्था से हिंदु एकता संगठन द्वारा किए जा रहे पुनित कार्य की सभी ने जमकर सराहनी भी की। उक्त बैठक में अमन सिंह ठाकुर, अनिकेत सिंह परिहार, बल्ला नामदेव, दिव्यांशु यादव, सागर सिंह, हिमांशु यादव, जीवेश परिहार, सोमेश श्रीवास, केशव परिहार, मयंक नामदेव, राहुल शर्मा, गोपू वैष्णव, रितिक देवांगन, अक्षय नामदेव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।