राष्ट्रपति के हाथ गोल्ड मेडल लेने वाली लापता छात्रा झांसी रेलवे स्टेशन में मिली

बिलासपुर. गुरुघासीदास सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में आठवें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल की रिहर्सल के बाद घर आते समय नेहरू चौक से छात्रा अचानक गायब हो गई। छात्रा का कहीं पता नहीं चलने पर परिजनों ने शनिवार की रात गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई। छात्रा का मोबाइल रविवार को दोपहर चालू हुआ और उसने खुद को रायपुर में होने की जानकारी दी। मोबाइल ऑन होने के बाद साइबर सेल को उसकी लोकेशन बिलासपुर एमपी बार्डर और ट्रेन रूट में मिली। पुलिस ने झांसी जीआपी की मदद से झांसी स्टेशन में अंत्योदय एक्सप्रेस से छात्रा को सुरक्षित बरामद किया।   गुरु घासीदास सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में लॉ की छात्रा रही उसलापुर रघुनाथपुरम कॉलोनी निवासी रामेश्वरी राव पिता कृष्णा राव ( 25) को यूनिवर्सिटी में आयोजित 2 मार्च को दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल मिलने वाला है। शनिवार को यूनिवर्सिटी में आयोजित रिहर्सल के लिए वह सुबह घर से यूनिवर्सिटी गई थी। वहां से शाम करीब 4 बजे वह वापस घर आने के लिए नेहरू चौक पहुंचने की जानकारी मोबाइल से बड़े भाई ओमकार राव को देते हुए नेहरू चौक बुलवाया था। करीब साढ़े 4 बजे ओमकार बाइक लेकर नेहरू चौक पहुंचने के बाद रामेश्वरी के मोबाइल पर कॉल किया। उसका मोबाइल बंद था। रामेश्वरी की तलाश करने के बाद वह घर पहुंचा और सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने रात करीब 8 बजे छात्रा के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद उसका साइबर सेल से उसका मोबाइल नंबर का सीडीआर और लोकेशन ट्रेस कराया। छात्रा की अंतिम लोकेशन शाम करीब साढ़े 4 बजे व्यापार विहार में मिला और इसके बाद उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!