May 2, 2024

विशेष राजस्व शिविरों का सिलसिला फिर से शुरू

बिलासपुर.कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर राजस्व विभाग से संबंधित मामलों के  त्वरित  निराकरण के लिए विशेष राजस्व शिविरों की श्रृंखला फिर से शुरू की गई है। इस सिलसिले में 8 फरवरी को तखतपुर एवं मस्तुरी तहसील  कार्यालय में तथा 9 फरवरी को सकरी और सीपत तहसील कार्यालय में शिविर आयोजित की गई है। सकरी शिविर में 9 फरवरी को गनियारी उप तहसील क्षेत्र के प्रकरणों का भी निराकरण किया जायेगा। शिविर तहसील कार्यालयों में सवेरे साढ़े 10 बजे से शुरू होंगे। इसमें विशेष रूप से नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, किसान किताब, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य मामलों का निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर ने  ग्रामीणों और किसानों को इन विशेष शिविरों में पहुंचकर इनका फायदा उठाने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्य धरातल पर उतरने लगे है, प्रोजेक्ट्स के रखरखाव के लिए स्त्रोत तैयार किया जाए
Next post भूपेश सरकार की उपलब्धि बताई तथा राहुल गांधी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया
error: Content is protected !!