राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 97वें वार्षिक नेशनल क्रिसमस ट्री को किया रौशन

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने व्हाइट हाउस (White House) के दक्षिण में स्थित 97वें वार्षिक राष्ट्रीय क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) को रौशन किया. मेलानिया ने 30 फुट लंबे कोलोराडो स्प्रस ट्री को बटन दबाकर रौशन किया.
इस मौके पर ट्रंप ने गुरुवार रात कहा, “आज रात सबके साथ होना हमारे लिए सम्मान की बात है और देशभर के लोगों को मेलानिया और मैं क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं.” राष्ट्रीय क्रिसमस ट्री को हर अमेरिकी राज्य और क्षेत्र और जिले के सजावटी चीजों से सजाया गया है और 50,000 लाइट्स और 450 बड़े सफेद स्टार से भी सजाया गया है. ट्री-लाइटिंग समारोह में गायकों जेसी जेम्स डेकर, स्पेंशा बेकर, कोल्टन डिक्सन और गायिका शेवेल शेफर्ड, साथ ही अमेरिकी वायुसेना के प्रमुख रॉक बैंड मैक्स इम्पैक्ट द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई.