राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुवात जिलाधिकारी कार्यालय से हुई
नोएडा. केंद्र सरकार के आह्वान पर पूरे भारतवर्ष में 21 जनवरी से 20 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत सूरजपुर नोयडा जिलाधिकारी के दफ्तर से की गई। जहा नोयडा के जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग, नोयडा ट्रैफिक पुलिस और सामाजिक संगठनों के उपस्थिति में हरी झंडी दिखा के इसकी शुरुआत करवाई। इस आयोजन में 7X वेलफेयर टीम को भी भागीदारी करने का अवसर प्राप्त हुआ। जिसमें टीम ने आने वाले माह में संयुक्त रूप से इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी सहमति जताई। 7x वेलफेयर टीम पहले भी नोयडा ट्रैफिक के साथ मिल के नवंबर के उत्तर प्रदेश यातायात माह में सहयोग किया था।
टीम का सिर्फ एक उद्देश्य है कैसे भी सड़क के होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सड़क पर चलने वाले चाहे वो पैदल चलते हो या किसी वाहन से यात्रा कर रहे हों सबको ट्रैफिक नियम का बखूबी पालन करना चाहिए, इसके बारे में जागरूक करने का प्रयास करती है। अभी आने वाले कुछ दिनों में टीम *साईकल चलाओ , पर्यावरण बचाओ* *रिफ्लेक्टर्स लगाओ , जान बचाओ* पर भी ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर कार्य करेगी। जिसमें साईकल वालों को रिफ्लेक्टर्स टेप के बारे में बताया जाएगा और उनके बाइकर्स के हेलमेट पर भी इसे लगा के उन्हें रात्रि में सुरक्षित करने का प्रयास करेगी।