May 8, 2024

वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती कोर्ट में हुईं पेश, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की पत्नी आरती सहवाग (Aarti Sehwag) मंगलवार को ग्रेटर नोएडा स्थित जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर में पेश हुईं. पेशी के बाद आरती को कोर्ट से बड़ी राहत मिली और जिला न्यायालय ने उनकी गैर जमानती वारंट (Non Bailable Warrant) रिकॉल अर्जी स्वीकार कर ली.

चेक बाउंस मामले में जारी हुआ था वारंट

आरती सहवाग (Aarti Sehwag) लंबे समय से कोर्ट से अनुपस्थित थी और इस वजह से वारंट जारी हुआ था. अधिवक्ता वीरेंद्र नागर ने बताया कि चेक बाउंस के मामले में आरती जमानत पर थी, लेकिन वह लंबे समय से कोर्ट नहीं आ रही थी और उनके वकील के द्वारा भी कोई अर्जी नहीं दी गई थी. हालांकि अब कोर्ट ने उनकी जमानत स्वीकार कर ली है.

आखिरी बार 2019 में कोर्ट में पेश हुई थीं आरती

बता दें कि इससे पहले आरती सहवाग (Aarti Sehwag) आखिरी बार 5 जुलाई 2019 को कोर्ट में पेश हुई थीं. इसके बाद वह कोर्ट नहीं आई तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया. वारंट जारी होने की वजह से आरती को फिर से वारंट रिकाल कराने की अर्जी देने पड़ी थी. न्यायाधीश ने आरती को हिदायत देते हुए स्वीकार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरती सहवाग (Aarti Sehwag) फल के विभिन्न उत्पाद बनाने वाली कंपनी एसएमजीके एग्रो प्रोडक्ट्स में पार्टनर हैं. दिल्ली के अशोक विहार स्थित एसएमजीके कंपनी ने लखनपाल प्रमोटर्स एंड बिल्डर कंपनी से ऑर्डर लिया था, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाई. इसके बाद उन्हें लखनपाल प्रमोटर्स को पैसे वापस करने थे और एसएमजीके ने 2.50 करोड़ रुपये का चेक दिया, जो बाउंस हो गया. ढाई करोड़ रुपये के चेक बाउंस मामले में ही आरती के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गोपालक किसानों को 1 गाय के लिए हर महीने दिए जाएंगे 900 रुपये, CM योगी का ऐलान
Next post इस शख्‍स के बारे में दावा-163 साल से है जिंदा! कहा जा रहा जीता-जागता ‘ममी’
error: Content is protected !!