May 4, 2024

इस शख्‍स के बारे में दावा-163 साल से है जिंदा! कहा जा रहा जीता-जागता ‘ममी’

थाइलैंड. दुनिया में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अजीब-गरीब खबरें व किस्से सुनने को मिलते रहते हैं. कुछ पर तो विश्वास किया जा सकता है, लेकिन कुछ अविश्वसनीय होती हैं. ऐसी ही एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर यूजर्स भौचक्के रह गए हैं. उनका यह अनुमान लगा पाना मुश्किल हो गया है कि यह सच है या केवल मजाक.

यूजर्स ने लगाया उम्र का आंकलन

खबर के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटोक में वायरल इस वीडियो में एक भिक्षु से लगने वाले बुजुर्ग दिखाई दे रहे हैं. वह थाईलैंड के एक अस्पताल में भर्ती है. वह काफी कमजोर व बीमार लग रहे हैं. ऐसे में यूजर्स ने उनकी उम्र के बारे में आंकलन लगाना शुरू कर दिया.

दावा किया गया बुजुर्ग की उम्र 163 साल

क्लिप को देखने के बाद कुछ लोगों ने दावा किया कि उनकी उम्र 163 साल है और जापानी बौद्ध भिक्षुओं के बीच लोकप्रिय स्व-ममीकरण तकनीक का अभ्यास करते हैं. इन बुजुर्ग भिक्षु की वायरल तस्वीरों ने इंटरनेट में लोगों को काफी आकर्षित किया है. यह वीडियो उनकी पोती ने शूट कर अपने टिकटोक एकाउंट @ Auyary13 पर शेयर की है. इसे देखने के बाद भिक्षु की पोती औयरी के 5,30,000 फॉलोअर हो गए. वह रोजाना अपने दादा के बारे में अपडेट देती रहती है.

फेक्ट चेकर से पता चला उम्र है 109 साल

इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद उनकी उम्र की सच्चाई का पता लगाने में लोग जुट गए. टिकटोक पर 163 वर्षीय भिक्षु के बारे में जो अफवाहें सामने आईं, वह वास्तव में सच नहीं हैं. फेक्ट चेकर स्नोप्स के अनुसार, क्लिप में बुजुर्ग व्यक्ति 163 साल के नहीं हैं. उनका नाम लुआंग फो याई है और उनकी उम्र 109 साल है. इसके साथ ही वीडियो में भिक्षु जैसे दिखने वाले ये बुजुर्ग स्व-ममीकरण तकनीक का अभ्यास नहीं करते हैं, जिसे ‘सोकुशिनबुत्सु’ कहा जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती कोर्ट में हुईं पेश, जानें क्या है पूरा मामला
Next post पुतिन ने ऐसा क्‍या कह दिया कि बाइडेन बोले- ‘हममें से कोई मूर्ख नहीं बनेगा’
error: Content is protected !!