May 8, 2024

गोपालक किसानों को 1 गाय के लिए हर महीने दिए जाएंगे 900 रुपये, CM योगी का ऐलान

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) में आज चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लोगों से वोट डालने की अपील की है. यूपी में जहां भाजपा के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है. वहीं, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी अपना अस्तित्व बचाने के लिए लड़ रही हैं. पिछले तीन चरणों के वोटिंग प्रतिशत को देखकर फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है कि इस सियासी लड़ाई में जीत किसे नसीब होती है.

‘पहले मतदान, फिर जलपान’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सब काम छोड़कर पहले वोट डालने जाएं. CM ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘उ.प्र. विधान सभा चुनाव-2022 का आज चतुर्थ चरण है. भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश के लिए, विकासयुक्त और सुरक्षायुक्त अपने सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. अतः ध्यान रहे…पहले मतदान फिर जलपान’. बता दें कि चौथे चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा.

गाय के नाम पर मांगे वोट

इससे पहले, उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में पांचवें चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोगों से कहा कि वे उन लोगों को वोट दें, जो गायों की रक्षा करते हैं, न कि उन्हें वोट दें, जो उन्हें मारते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में 2017 से पहले गुंडों का शासन था, लेकिन BJP सरकार के सत्ता में आने के बाद उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया गया.

900 रुपये प्रति महीना मिलेंगे

आदित्यनाथ अयोध्या जिले की मिल्कीपुर आरक्षित विधानसभा सीट और बीकापुर सीट से खड़े भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने फिर से सत्ता में आने पर गायों और अन्य मवेशियों की सुरक्षा बढ़ाने का वादा किया. उन्होंने घोषणा की कि गाय पालने वाले किसानों को प्रति गाय 900 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे और उनकी सरकार किसी भी परिस्थिति में गायों की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तमिलनाडु निकाय चुनाव नतीजों में DMK ने मारी बाजी, गढ़ में हारी AIADMK, BJP का चौंकाने वाला प्रदर्शन
Next post वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती कोर्ट में हुईं पेश, जानें क्या है पूरा मामला
error: Content is protected !!