राष्ट्र मंगल और सशक्त भारत के पर्याय हैं प्रधानमंत्री मोदी : अमर अग्रवाल


बिलासपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर उनकी उपलब्धियों को याद करते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि 5 वर्ष पूर्व सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर देश की विकास यात्रा का मोदी  ने शुभारंभ किया था। 5 वर्षों में माननीय मोदी जी के नेतृत्व में भारत की तरक्की और विकास का लोहा दुनिया में माना गया और द्वितीय कार्यकाल का पहला पर ऐतिहासिक उपलब्धियों भरा रहा।आज देश आर्थिक महाशक्ति से वैश्विक महाशक्ति की ओर  मोदी जी की दृढ़इच्छा शक्ति, दूरदर्शिता,त्वरित निर्णयन,कुशल प्रबंधन,संवेदनशील प्रयासों से अग्रसित हो रहा है। ‘भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के राष्ट्र उत्थान और देश सेवा के एक साल पूरा होने की हार्दिक बधाई। आपके  नेतृत्व में देश ऐसे ही बढ़ता रहे, देशवासियो के जीवन में प्रगति, सक्षमता आये देश तरक्की के पथ पर आगे बढे यही कामना है।’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए।’  मोदी जी के नेतृत्व में छह दशकों से अवरूद्ध विकास के सिलसिले को सुनियोजित दिशा प्राप्त हुई। कोरोना महामारी के वैश्विक संकट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र मंगल एवं सशक्त भारत के पर्याय बने हैं।मोदी जी ने समय रहते लॉकडाउन का फैसला किया, उससे कोरोना से लड़ने के लिए देश  तैयार हो सका। वे सभी को ऊर्जा और विश्वास से भरने का कार्य करते हैं। पूरा देश मोदी जी के आव्हान पर जुटा है। मोदी नाम नहीं एक मंत्र है, जो ऊर्जा भरता है। जान भी और जहान भी के उनके मंत्र से वैश्विक आपदा के काल मे भी राज्यों के साथ आंतरिक सहमति  और विदेशी प्रभुत्व में अभिवृद्धि से भारत को विश्व के अग्रणी राष्ट्र में ला खड़ा किया है। देश के नाम खुले पत्र में पीएम मोदी जी ने देशवासियों की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा है कि हमें यह हमेशा याद रखना है कि 130 करोड़ भारतीयों का वर्तमान और भविष्य कोई आपदा या कोई विपत्ति तय नहीं कर सकती. हम अपना वर्तमान भी खुद तय करेंगे और अपना भविष्य भी. हम आगे बढ़ेंगे, हम प्रगति पथ पर दौड़ेंगे, हम विजयी होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कई लोगों ने आशंका जताई थी कि जब कोरोना भारत पर हमला करेगा, तो भारत पूरी दुनिया के लिए संकट बन जाएगा. लेकिन आज सभी देशवासियों ने भारत को देखने का नजरिया बदलकर रख दिया है. आपने यह सिद्ध करके दिखाया है कि विश्व के सामर्थ्यवान और संपन्न देशों की तुलना में भी भारतवासियों का सामूहिक सामर्थ्य और क्षमता अभूतपूर्व है.उन्होंने कहा 2014 में देश एक बड़े परिवर्तन के लिए वोट किया था, देश की नीति और रीति बदलने के लिए वोट किया था. उन पांच वर्षों में देश ने व्यवस्थाओं को जड़ता और भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकलते हुए देखा है. उन पांच वर्षों में देश ने अंत्योदय की भावना के साथ गरीबों का जीवन आसान बनाने के लिए गवर्नेंस को परिवर्तित होते देखा है. उस कार्यकाल में जहां विश्व में भारत की आन-बान-शान बढ़ी, वहीं हमने गरीबों के बैंक खाते खोलकर, उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन देकर, मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर, शौचालय बनवाकर, घर बनवाकर, गरीब की गरिमा भी बढ़ाई. उस कार्यकाल में जहां सर्जिकल स्ट्राइक हुई, एयर स्ट्राइक हुई, वहीं हमने ‘वन रैंक, वन पेंशन’, ‘वन नेशन, वन टैक्स’ (GST), किसानों की MSP की बरसों पुरानी मांगों को भी पूरा करने का काम किया.’ हम सभी भाग्यशाली हैं जो हमें प्रधानमंत्री मोदी के रूप में नेतृत्व करने वाला एक ऐसा नेता मिला है, जिसने कश्मीर से धारा-370 की समाप्ति, नागरिकता कानून, अयोध्या मंदिर निर्माण, तीन तलाक के कानून के साथ ही आत्मनिर्भर भारत के लिए बीस लाख करोड़ का विशेष पैकेज से सभी के कल्याण के कदम उठाए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!