April 23, 2024

तीन घंटे के भीतर बना नया राशन कार्ड,मितान बनकर कार्ड देने महापौर पहुंचे आवेदक के घर

मुख्यमंत्री मितान योजना में आज से जुड़ गया राशन कार्ड सेवा भी
मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देश पर आज से शुरू
बिलासपुर. प्रदेश में अब राशन कार्ड बनवाने को लेकर लोगों को दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा, क्योंकि सीएम श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर मितान योजना के तहत अब घर बैठे राशन-कार्ड बनवाया जा सकता है। सरकार ने राशन कार्ड बनाने की सुविधा को मितान योजना में शामिल कर दिया है। योजना में शामिल होने के पहले ही दिन बिलासपुर नगर निगम द्वारा राशन कार्ड के लिए अपाइंट मिलने के तीन घंटे के भीतर ही राशन कार्ड तैयार कर लिया गया,जिसे पहुंचाने खुद महापौर श्री रामशरण यादव आवेदक के घर मितान बनकर पहुंचे। राजेंद्र नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 24 की मेहजबी खातून द्वारा आज मितान योजना के तहत राशन कार्ड बनवाने के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर काॅल किया गया। अपाइंट बुक होने के बाद मितान द्वारा आवेदिका के घर पहुंचकर सभी आवश्यक दस्तावेज डिज़िटल तरीके से एकत्रित किया गया। जिसके तीन घंटे के बाद ही आवेदिका मेहजबी खातून को घर बैठें राशन कार्ड मिल गया। राशन कार्ड को देने महापौर के साथ पार्षद श्री लक्ष्मी यादव जी,नोडल अधिकारी श्री सोमशेखर_विश्वकर्मा एवं मितान दीपक कार्ड लेकर पहुँचे हितग्राही के घर। हितग्राही मेहजबी खातून ने इस अवसर पर  हर्ष व्यक्त करते हुए नागरिको की सुविधा के लिए मान.मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा शुरू की गई इस योजना की सराहना किया
लोग घर बैठे उठा रहे शासकीय योजनाओं का लाभ
बता दें, नागरिक सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। साथ ही लोग घर पर बैठकर शासकीय योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सेवाओं में जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, मूल निवासी प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण,आय प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र जैसे 17 प्रकार के आवश्यक दस्तावेज बनाए जाते हैं और अब राशन कार्य भी बनकर तैयार होंगे।इस सेवा से लोगों को श्रम, समय और धन की बचत हो रही है साथ ही प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से भी निजात मिल रही है। वास्तव में छत्तीसगढ़ में मितान योजना से नागरिक सुविधाओं का विस्तार हुआ है और मितान की सेवाओं से नागरिकों को घर बैठे ही शासकीय सुविधाएं मिल रही हैं ।
ऐसे करें अपाइंट
 इस योजना के माध्यम से आपको बस टोल फ्री नंबर 14545 का इस्तमाल करना होगा, जिसके बाद प्रतिनिधि मितान आपको घर आकर पूरी डिटेल लेंगे, ताकि आपका राशन कार्ड आपके घर तक पहुंच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सट्टा खेलाने वालों के विरुद्ध थाना तारबाहर में कार्यवाही
Next post कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
error: Content is protected !!