August 11, 2020
रासेयो छात्रों ने घरों में पौधरोपण किया
बिलासपुर. भारत सरकार द्वारा 8 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे ‘गंदगी मुक्त भारत अभियान’ के तहत अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय यूटीडी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी व छात्रों ने द्वितीय दिवस में अपने अपने घरों में पौधारोपण किया, जिससे कि हमारे देश का वातावरण स्वच्छ बना रहे। तथा स्वयंसेवकों के द्वारा आगामी दिनों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता कार्य भी किया जाएगा। इस कार्य में स्वयंसेवी छात्र सूरज सिंह राजपूत, राहुल तिवारी ने अपनी सहभागिता दी। यूटीडी रासेयों कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने भी अपने घर में वृक्षारोपण किया।