June 6, 2020
राहत भरे फैसले से अनिरूद्ध सिंह तथा त्रिवेणी सिंह के चेहरों में लौटी मुस्कान
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. किसानों के हक में फैसला लेते हुए राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की गई है। इस फैसले से जिले के हजारो किसानों चेहरों में खुशी की लहर दौड़ गई है। योजना के माध्यम से राज्य सरकार ने किसानों को सहयोग को राशि प्रदान की है। लॉक डाउन के कारण किसानों की आय प्रभावित हुई थी तथा उनके सामने आगामी फसल के लिए आर्थिक चुनौती खड़ी हो गई। विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम अमडंडा निवासी किसान अनिरुद्ध सिंह बताया कि धान बेचकर प्राप्त राशि से किसी तरह घर की जरूरतें पूरी हो रही थी। लॉक डाउन के कारण आय प्रभावित हुई तथा अगली फसल के लिए ऋण लेने का फैसला कर लिया था।
ऐसे कठिन समय मे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई वाली सरकार ने किसानों के हक में फैसला लेते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की। उन्हें इस योजना के तहत् पहली किस्त के रूप में 12 हजार 289 रूपये की राशि प्राप्त हुई। अनिरुद्ध सिंह इन पैसों का उपयोग खाद-बीज, जुताई-बुनाई के साथ ही परिवार की जरूरतों को पूरा करने में करेंगे। लाॅकडाउन के कारण कामोवेश ऐसे ही स्थिति त्रिवेणी सिंह की भी थी। धान की फसल के बाद खेतों में लगाई हैं सब्जियां लाॅकडाउन के कारण नहीं बिक पाई। घर की जरूरतों के लिए भी आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई। राजीव गांधी न्याय योजना के तहत् उन्हें 19 हजार 341 रूपये की राशि प्राप्त हुई, जिससे इस संकट की इस घड़ी में बड़ी राहत मिली है। किसान लाॅकडाउन के कारण काफी हतोत्साहित हो चुके थे, आर्थिक हालात को देखते हुए लोन लेने की जरूरत पड़ सकती थी। किन्तु सरकार ने योजना के माध्यम से किसानों को बड़ी राहत पहुंचायी है। किसानों ने राज्य सरकार का इस ऐतिहासिक फैसले के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है।