May 11, 2024

अध्यक्षीय कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेसजनों को लिखा भावनात्मक पत्र


मेरे प्यारे कार्यकर्ता साथियों!


कल शाम से ही आपके द्वारा फोन, ई-मेल, सोशल मीडिया सहित सभी माध्यमों से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में मेरे दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर आपके द्वारा दी जा रही शुभकामनाओं से अभिभूत हूँ।


यह यात्रा मेरे अकेले की नहीं है, यह यात्रा छत्तीसगढ़ प्रदेश के उन हजारों कार्यकर्ताओं की भी है, जिन्होंने मुझे कभी थकने का अहसास न होने दिया।


29 जून को जब मैं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण करने जा रहा हूँ तो इस यात्रा में आपका अपनापन, आपकी मेहनत, आपका संघर्ष, आपका समर्पण, आपकी विश्वसनीयता और आपका साथ सब कुछ इस यात्रा के स्थायी चिन्ह हैं।


छत्तीसगढ़ में परम श्रद्धेय स्वर्गीय रामानुज लाल यादव, स्व. मोतीलाल वोरा, डॉ चरण दास महंत, श्री धनेंद्र साहू, स्व. नंद कुमार पटेल, श्री भूपेश बघेल जी जैसे दिग्गजों के बाद माननीय सोनिया गांधी जी और माननीय राहुल गांधी जी ने जब मुझे इस विरासत को संभालने को अधिकृत किया तब मुझे इस यात्रा के दायित्वों के साथ-साथ चुनौतियों का भी आभास था।
आज मैं यह पत्र लिखते हुए भावुक भी हूँ क्योंकि मेरे लिए कोंडागाँव से रायपुर जाना घर से बाहर जाने जैसा हुआ करता था लेकिन आज मैं पूरे प्रदेश में जहां भी रहता हूँ, मुझे हर गांव, हर कस्बा, हर शहर अपना घर लगता है। घर से बाहर जाने जैसी कोई परिस्थिति अब मेरे जीवन का हिस्सा ही नहीं है।


आज मैं कह सकता हूँ कि मुझे कोंडागाँव से रायपुर की यात्रा में पड़ने वाली केशकाल घाटी के हर मोड़ का क्रमांक जितना याद है उतना ही मुझे अपने ब्लॉक और जिला का कार्यकर्ता भी याद है, क्योंकि सबने मुझे अपने परिवार का हिस्सा बना लिया है।


ऐसे समय में जब राज्य में आप सत्ता पक्ष हों तो संगठन के मुखिया का दायित्व निभाना और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है । सरकार से कार्यकर्ताओं की अपेक्षाएं और सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण जवाबदेही में सामंजस्य बैठाना सचमुच चुनौती पूर्ण था। लेकिन यह  आप सबकी राजनीतिक परिपक्वता और पार्टी के प्रति समर्पण ही है जिसने मुझे इस कार्य में बहुत ज्यादा कठिनाई का अनुभव न होने दिया ।

माननीय मुख्यमंत्री और तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेश बघेल जी ने नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर कांग्रेस विजय की जो आधारशिला प्रदेश में रखी थी, उसको उत्तरोत्तर मजबूती देना मेरे लिए चुनौती भी थी और दायित्व भी ।


मुझे कहते हुए गर्व है कि आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत, साथ और आत्मबल से सबसे पहले दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव, फिर चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव, नगरीय निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव, राज्यसभा चुनाव और फिर ऐतिहासिक मरवाही उपचुनाव को हमने अब तक के सबसे बड़े अंतर से प्रचंड जीत दर्ज की।


मेरे कार्यकाल में हुए तीनों उपचुनाव, सभी 10 नगर निगमों में कांग्रेस महापौर, 20 जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एक राज्यसभा सीट पर निर्विरोध कांग्रेस प्रत्याशी की जीत ने अब तक की यात्रा को आपके सबके सहयोग से सफल बनाया है।


साथियों जब इस यात्रा की सफलताओं का मैं जिक्र कर रहा हूँ तो इसकी चुनौतियों की भी बात न करना बेमानी होगी। साल 2020 की शुरुआत से ही जब कोरोना संकट ने देश को जकड़ा तो देश की रफ्तार थमने के साथ साथ संगठन के क्रिया-कलापों की रफ्तार भी कुछ थमी। लेकिन देश में प्रधानमंत्री द्वारा अनियोजित लॉकडाउन के चलते जब देश के गरीब-मजदूर वर्ग पर जीवन यापन का संकट आया तब माननीय सोनिया गांधी जी, माननीय राहुल गांधी जी की एक आवाज पर हमारे संगठन ने अपनी और अपने परिवारों की जान की परवाह किए बिना सड़क पर निकलकर जनसेवा की वो कहानियाँ गढ़ीं जो हमेशा हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गयीं हैं। चाहे घर-घर सूखा राशन पहुँचाना हो, चाहे भोजन का प्रबंध करना हो या फिर आर्थिक मदद पहुँचाना हो, आप सबने अपने हाथों को थमने न दिया।


कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी के आदेश पर हम सबने मजदूरों को घर भेजने की व्यवस्था की, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उनका यात्रा खर्च उठाने का जिम्मा लिया।

कोविड प्रबंधन हेतु जब माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में मदद हेतु अनुरोध किया, तब मेरे एक निवेदन पर आप सभी ने दिल खोलकर अपनी सामर्थ्य अनुसार मुख्यमंत्री सहायता कोष में जो दान दिया वह जीवन दान था, उसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूँ।


मुझे वो दिन भी याद है जब कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप ने छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को इतनी तेजी से जकड़ा कि हमारी स्वास्थ्य सुविधाओं की क्षमता जवाब देने लगी, तब मेरे एक प्रस्ताव पर सभी जिलाध्यक्षों ने एक स्वर में कहा कि हम जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालयों को कोविड सेंटर बनाने के लिए तैयार हैं। आप सबके इस समर्पण और त्याग में कांग्रेस की वही बलिदान से परिपूर्ण विचारधारा परिलक्षित होती है।


इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के लिए गौठान स्तर पर निगरानी हेतु संगठन की समितियां बनाना हो या फिर गोधन न्याय योजना, धान खरीदी जैसी योजनाओं की निगरानी, क्रियान्वयन और उनके प्रचार-प्रसार का कार्य हो, आप सभी ने सभी मोर्चों पर महती भूमिका निभाई है।


देश के मुख्य विपक्षी दल होने के नाते अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जब-जब आव्हान हुआ, हमने राष्ट्रीय विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सड़क से लेकर राजभवन तक की लड़ाई लड़ी है। धरना, प्रदर्शन, राजभवन घेराव से लेकर महामहिम को ज्ञापन सौंपने तक, हम हमेशा अग्रणी भूमिका में रहे हैं।


साथियों आज जब हम दूसरी लहर के प्रकोप से निकलकर थोड़े सामान्य जनजीवन की ओर आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे में अब हम सबको आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों की ओर अपना ध्यान केंद्रित करना होगा। पिछले डेढ़ दशकों में भाजपा कुशासन ने जो प्रदेश के विकास पथ पर गढ्ढे किए हैं, उन गढ्ढों को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने भरने का काम किया है। अब उस पथ पर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, उसे किसी भी हालत में थमने नहीं देना है, जनता हमारी ओर पूर्ण आशा और विश्वास के साथ देख रही है।


अभी हाल ही में राजीव भवन, रायपुर में हुए प्रशिक्षण में आपकी ऊर्जा और संकल्प शक्ति को देखकर मुझे यह अहसास है कि आपने मिशन 2023 की दिशा में संगठन के निर्देशानुसार अपनी कार्ययोजना तैयार कर उसे सार्थक रूप देने का सिलसिला शुरू कर दिया है।

यह चुनाव छत्तीसगढ़ के अभिमान और स्वाभिमान को जीवित रखने का चुनाव होगा । यह चुनाव हमारा सिर्फ कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की आम जनता इस चुनाव को लड़ेगी।

डेढ़ दशकों बाद छत्तीसगढ़वासियों को अपनी सरकार होने का जो अहसास हुआ है, यह चुनाव उस अहसास को बरकरार रखने का चुनाव होगा।


आप सभी को मिशन 2023 के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएँ ।

मैं मोहन मरकाम कांग्रेस पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता आप सबको भरोसा दिलाता हूँ कि जहां, जब, जिस समय आपका आदेश होगा, सड़क से लेकर जंगल तक मैं आपके साथ खड़ा रहूँगा।

आपके द्वारा व्यक्तिगत रूप से फोन, ई-मेल, सोशल मीडिया से मिल रही शुभकामनाओं के लिए मैं पुनः आप सबको कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूँ। आपका साथ ही मेरा संबल है।

हम सब माननीय राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी, माननीय श्री राहुल गांधी जी, प्रभारी श्री पी. एल पुनिया जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी, राष्ट्रीय सचिव प्रभारी द्वय श्री चंदन यादव जी, श्री सप्तगिरि शंकर उल्का जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में पुनः 2023 में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने के संकल्प को दोहराते हैं।
इस पथ का उद्देश्य नहीं, शांत भवन सा खड़े रहना
किंतु जाना उस सीमा तक, जिसके आगे कोई राह नहीं

हम हैं तैयार
जय जौहार ! जय छत्तीसगढ़ !

आपसी साथी….
मोहन मरकाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मंगलवार को निर्माणधीन पुराने कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेस के साथ करेंगे श्रमदान
Next post न्यायालय ने अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी को भेजा जेल
error: Content is protected !!