रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
बिलासपुर. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 अंतर्गत जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच पदों के निर्वाचन हेतु नियुक्त किये गये रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में गहन प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु गंभीरता से प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया। प्रार्थना सभा भवन सिंचाई विभाग परिसर में आयोजित प्रशिक्षण में कलेक्टर ने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते समय व्यावहारिक बातों की ओर ध्यान रखने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में इस बार एक नई व्यवस्था है कि नाम निर्देशन पत्रों को ओनो के माध्यम से आॅनलाईन भी भरे जायेंगे। अगर अभ्यर्थी आॅनलाईन फार्म भरे बिना भी केवल मेनुअल फार्म प्रस्तुत करता है तो वह भी स्वीकार किया जाएगा। किंतु पंच को छोड़कर सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन की एण्ट्री आॅनलाईन भी दर्ज करें। उन्होंने कहा कि जमानत की राशि पर विशेष ध्यान देना है तथा जमानत की राशि में कुछ प्रवर्गों को छूट होती है उसको भी याद रखना चाहिये। अभ्यर्थी द्वारा जो जाति नामांकन फार्म में दर्ज की गयी है उसे मान लेना चाहिये।
जब तक की उस पर कोई आपत्ति न हो। किंतु शपथ पत्र व नामांकन फार्म मंे यदि दो विपरीत चीजें हैं तो उनकी जांच की जानी चाहिये। कलेक्टर ने सभी रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि नामांकन फार्म भरने के लिये भीड़ आती है, उस दौरान धैर्य बनाये रखें और सभी से नम्रतापूर्वक व्यवहार करें। नामांकन प्रक्रिया के दौरान जो भी रजिस्टर संधारित करें, उसे प्रमाणित भी कर लें। मास्टर ट्रेनर श्री शैलेष कुमार पाण्डेय द्वारा मतदान पूर्व की सामान्य तैयारी, मतदान दल गठन एवं उनका प्रशिक्षण, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, संवीक्षा, नाम वापसी, प्रतीक चिन्हों का आबंटन, मतपत्रों का मुद्रण एवं वितरण, मतपेटियों की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति, निर्वाचन सामग्री वितरण एवं उनकी वापसी, सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा, संवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के उपाय के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.सी.साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित कुमार गुप्ता सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।