June 15, 2020
रिटायर्ड रेलवे गार्ड के घर पर 50 हजार की चोरी तोरवा पुलिस में मामला दर्ज
बिलासपुर. समेत काफी कुछ ले जाने में कामयाब हुए। रोज की तरह एस के मलेवार का परिवार खाना खाकर रात करीब 11:30 बजे सो गया था । उन्होंने मकान के सभी दरवाजे बंद कर दिए थे। सोमवार तड़के करीब 4:00 बजे जब उनकी पत्नी अर्चना मलेवार जागी तो उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। जब उन्होंने आवाज लगाई तो श्री मलेवार उठे और अपनी बेटी श्रेया को आवाज दी । बेटी ने आकर कमरे का दरवाजा खोला । जब परिवार के सब लोग हॉल में पहुंचे तो पाया कि हर तरफ सामान बिगड़ा हुआ है । हॉल में रखें पर्स से 10,000 रु नगद गायब थे। साथ ही रेडमी कंपनी के एक मोबाइल को भी चोर अपने साथ ले गए थे। इसके अलावा 1 पावर बैंक, एक चार्जर ,सोने का मंगलसूत्र, चांदी की ताबीज, कुछ चिल्लर पैसे, टेप रिकॉर्डर, माइक रिस्ट वॉच यहां तक कि चाकू चप्पल और मोटरसाइकिल से पेट्रोल तक चोर चोरी कर ले गए थे। चोर ने चोरी के दौरान सभी कमरों को बंद कर दिया था यानी मलेवार परिवार को बंधक बनाकर चोरों ने चोरी की। यहां तक कि चोर फ्रिज में रखा खाने पीने का सामान भी अपने साथ ले गए थे।सोमवार सुबह इसकी जानकारी होने पर चोरी की शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई गई है। चोर करीब 40 से 50 हज़ार का सामान ले जाने में कामयाब हुए हैं।