May 18, 2024

रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वींस ने बुजुर्गों को भोजन बांटे और पेंड़ों को सुरक्षित रखने संदेश दिया


बिलासपुर. रविवार को फ्रेंडशिप डे के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वींस के महिलाओं द्बारा सिविल लाइन स्थित शांतिकुंज आश्रम में बुजुर्गों को भोजन पैकेट का वितरण किया गया। बुजुर्ग महिलाओं को ब्रेसलेट देकर एक दूसरे के साथ खुशी बांटे। संस्था के काम से खुश होकर बुजुर्ग महिलाओं ने गाना गाए। संस्था के महिलाओं ने सिविल लाइन मार्ग स्थित पीपल, लीम, बरगद व अन्य पेंड़ों में बैनर बांधकर वृक्षों को सुरक्षित रखने के संदेश दिए। संस्था के महिलाओं ने एक दूसरे को ब्रेसलेट बांटकर फ्रेंडशिप डे मनाया। बुजुर्गों व पेड़ों को सच्चा मित्र बताया। एक दूसरे के साथ कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वींस के अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल ने कहा कि हम सब कुछ बदल सकते हैं, लेकिन पूर्वज नहीं। हम उन्हें छोड़कर इतिहास बोध से कट जाते हैं और इतिहास बोध से कटे समाज जड़ों से टूटे पेड़ जैसे सूख जाते हैं। जिस परिवार में बड़े बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता उस परिवार में सुख, संतुष्टि और स्वाभिमान नहीं आ सकता। हमारे बड़े बुज़ुर्ग हमारा स्वाभिमान हैं, हमारी धरोहर हैं। उन्हें सहेजने की जरूरत है। हमारे जीवन में पेड़ों का बहुत बड़ा महत्व है। पेड़ व पौधों को दोस्त के सामान ध्यान रखना व सुरक्षित रखना सामाजिक दायित्व है। कोरोना काल ने सामाज को पेड़ व पौधों के महत्व का अहसास दिलाया है। पेड़ों से ही हमे शुद्ध हवा मिलती है। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, सचिव आचल अगीचा, कोषाध्यक्ष भावना चोपड़ा, प्रेरणा, हलीन, अरुणा अग्रवाल, संगीता चौपड़ा, शिल्पी चौधरी, रूचिका टीप एडिनशनल कलेक्टर अर्चना मिश्रा उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सूने मकान में डेढ़ लाख की चोरी, मामला दर्ज
Next post वजन घटाना है तो भूल जाइए एक्‍सरसाइज और खाइए वाइट चॉकेलट, तेजी से बर्न होगा Belly fat
error: Content is protected !!