रिपोर्ट लिखाने के महज़ कुछ ही घंटों के भीतर बलात्कार का आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में


बिलासपुर. सरकंडा पुलिस ने बताया कि दिनांक  17 सितम्बर  पीड़िता थाना सरकंडा आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई , कि अशोक नगर एकता कॉलोनी निवासी आरोपी अंचल यादव पिता रमेश यादव 21 साल से पीड़िता की लगभग 2 वर्ष पूर्व कौशल उन्नयन संस्थान इंदु चौक में परिचय हुआ था। धीरे धीरे दोनो के मध्य दोस्ती और फिर मोहब्बत हो गयी ।आरोपी पीड़िता को शादी का झांसा देकर एकता नगर के मकान में रखा अप्रैल 2019 से मई 2020 तक शारिरिक संबंध स्थापित करते रहा। पीड़िता द्वारा शादी के लिए कहने पर बड़ी बहन कि शादी की बात कहकर टाल देता था ।पीड़िता के गर्भवती होने पर अबॉर्शन का गोली खिला दिया। जब पीड़िता और आरोपी के संबंध के बारे में परिवार को पता चला, तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया एवं आरोपी के परिवार वाले भी शादी से इनकार कर दिए ,पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध धारा 376  आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई ।आरोपी की लगातार पता तलाश कर महज कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी अंचल यादव पिता रमेश यादव उम्र 21 वर्ष तथा एकता कॉलोनी अशोक नगर सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जो पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया किया आरोपी के  विरुद्ध अपराध सिद्ध पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!