May 10, 2024

VIDEO : सत्या पावर प्लांट विस्तार की जनसुनवाई संपन्न

बिलासपुर. ग्राम कछार गतौरी मैं पूर्व से ही स्थापित सत्यi पावर प्लांट एवं इस्पात के द्वितीय चरण के विस्तार हेतु आयोजित जनसुनवाई में क्षेत्र के नेता त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1, मार्गदर्शक, जिला योजना समिति सदस्य, मार्गदर्शक, पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर के नेतृत्व में . बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के 700 से ज्यादा ग्रामीण जनों एवं दर्जनों सरपंचों कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों सामाजिक जनों ने उपस्थित होकर जनसुनवाई का विरोध किया. त्रिलोक श्रीवास ने अपने आपत्ती . मैं कहा कि हम इस प्लांट के विस्तार का विरोध इसलिए कर रहे हैं पहले जब  पावर प्लांट की स्थापना की गई थी, तो प्रबंधन के द्वारा जो वादे किए गए तो आज तक पूरे नहीं किए, पहले प्रबंधन यह तय करें कि द्वितीय चरण के प्लांट की स्थापना से जो पर्यावरण प्रदूषण होगा जल् स्तर में जो कमी होगी उस को संतुलित करने के लिए प्रबंधन के द्वारा क्या उपाय किए जाएंगे, साथ ही वहां काम करने वाले कामगारों को यदि आकस्मिक दुर्घटना हो जाता है, तो प्रबंधन इसका इलाज की व्यवस्था करें एवं प्रबंधन में लगने वाले सभी प्रकार के रोजगार . स्थानीय  बेरोजगारों को मिले साथ ही सीएसआर के तहत प्रभावित ग्रामों के विकास कार्य कराए जाएं एवं प्रबंधन के धूल  एवं वेस्ट मटेरियल से जिन किसानों के फसल खराब हो उन्हें मुआवजा राशि का प्रावधान,  ऐसे 2 दर्जन से अधिक बिंदुओं पर अपने विचार रखें, और इन बिंदुओं के पूरा होने पर ही स्थापना किए जाने की बात कही,और उनके साथ एक दर्जन से ज्यादा सरपंच एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने इस जनसुनवाई के विरोध किया.

इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ सरपंच कछार त्रिवेणी सुंदर मरकाम, सरपंच  अश्वनी सोनवानी सरपंच उमेश श्रीवास सम सरपंच संतोष सूर्यवंशी सरपंच . शंकर सूर्यवंशी सरपंच संतोष केवट उपसरपंच हरीश वर्मा कांग्रेस नेता मनोज श्रीवास राजेश सिंह आयुष सिंह राज कौशल श्रीवास्तव मोहन जायसवाल मुकेश अग्रवाल अनिल साहू गोविंदा साहू कृष्णा श्रीवास पंडित जितेंद्र शर्मा महेश मिश्रा चरण सिंह राज जोगेंद्र भारद्वाज बबलू मार्बल पवन सिंह ठाकुर दादू सूर्यवंशी धर्मेंद्र श्याम राधे सूर्यवंशी महेश सतनामी बघेला सतनामी रोहित बंजारे मोहित  अनिरुद्ध वर्मा सुखदेव साहू अशोक साहू बलराम खानदेश दीपू खांडे लखन सतनामी राम सिंह सतनामी  दीपक कश्यप सुरेश बंजारे दीपक सूर्यवंशी बंटी यादव प्रदीप पटेल मनहरण पटेल मनहरण सतनामी जगदीश साहू भोला साहू तिहारू साहू रामसनेही पटेल मनोहर सत्या साहू चरण सिंह राज ललित पांडे शुभम श्रीवास पार्थ कुमार प्रकाश जांगड़े देवा खांडे सुमन खांडे विक्की सतनामी सहित 700 से ज्यादा क्षेत्रवासी श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ उपस्थित होकर सत्या पावर प्लांट का जनसुनवाई में प्लांट स्थापना का विरोध जताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पावर कंपनी में जेई इलेक्ट्रिकल के लिये दस्तावेजों का सत्यापन 16 जुलाई को
Next post गेरा डेवलपमेंट्स, रियल एस्टेट ने अपनी द्वि-वार्षिक रिपोर्ट का जुलाई 2021 संस्करण जारी किया
error: Content is protected !!