रिमोट बम से तेल टैंकर को उड़ाने का था प्लान, सुरक्षा में लगे जवानों ने किया ऐसा कमाल और फिर…
रियाद. सऊदी के नेतृत्व वाले एक संगठन ने घोषणा की है कि उन्होंने अरब सागर में मौजूद एक तेल टैंकर पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले को विफल किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को संगठन के प्रवक्ता तुर्की अल मलिकी के बयान का हवाला देते हुए बताया कि, यह हमला मंगलवार को यमनी निस्तुन बंदरगाह के दक्षिण-पूर्व में 90 समुद्री मील की दूरी पर स्थित टैंकर पर किया गया था, जिसे उन्होंने नाकाम किया. उन्होंने कहा कि हमले की योजना रिमोट से चालित चार अज्ञात नावों द्वारा किए जाने की थी, जिस पर विस्फोटक मौजूद था.
मलिकी ने कहा, वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा, संचार की समुद्री रेखा और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को लेकर नौसैनिक खतरा अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक रणनीतिक खतरे के तौर पर विकसित हुआ है. उन्होंने कहा कि यह संगठन, संगठन के नौसैनिक अभियानों के क्षेत्र में किसी भी खतरे को खत्म करने के लिए सभी आवश्यक उपायों को लागू करना आगे भी जारी रखेगा. वहीं पिछले महीने भी संगठन ने यमन में हाउती मिलिशिया द्वारा दक्षिणी लाल सागर में हमले की कोशिश को नाकाम किया था, जिसकी जानकारी उन्होंने घोषणा कर दी थी.