रेलवे का सामान चोरी करने वाले आरोपी व खरीददार गिरफ्तार
कोरबा. रेलवे का सामान चोरी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें 2 नाबालिग, एक महिला कबाड़ी खरीदार ‘शामिल है. गुड्स गार्ड की शिकायत किया की कुछ लड़कों का द्वारा 3 नग बोरबॉन वेगॉन के हॉरिजॉन्टल ब्रेक लीवर को बालको कंपनी लाइन पर ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े रहने के दौरान चोरी कर लिये है. निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने कार्रवाई करते हुए कुआभाटा मोहल्ला निवासी 4 लड़कों को गिरफ्तार कर 3 नग रेलवे लोहा जप्त किया। आरोपियों से पूछताछ करने पर 2 कबाड़ी द्वारा रेलवे संपत्ति को खरीदना बताया गया. कोरबा में आरोपियों की निशानदेही पर 2 कबाड़ी से 13 नगहॉरिजॉन्टल ब्रेक लीवर जप्त कर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने सभी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 05 /2020 u/s 3(a) RP(UP) ACT के तहत कार्रवाई की. मामले में 2 आरोपी फरार है. पकडे गए सभी आरोपियों में 2 नाबालिग, एक महिला कबाड़ी मिलाकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद की गई सम्पति शिकायत 46379 रुपये आंकी गई है.