रेलवे के टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान


बिलासपुर.  टिकट दलाली की रोकथाम के लिए महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेल बिलासपुर के दिशा-निर्देशानुसार, रेलवे सुरक्षा बल के तीनों मंडलों में कार्यरत अपराध गुप्तचर शाखाओं एवं बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर मंडलों के द्वारा अवैध रूप से रेलवे के टिकटों/ ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध दिनांक 01 दिसंबर 2020 से विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा ताज जनरल स्टोर फोटो कॉपी स्टेशनरी कालीबाड़ी चौक रायपुर, श्री दुर्गेश कंप्यूटर फोटो कॉपी एवं टायपिंग जैतहरी अनुपपुर, देवांगन इंटरनेट एवं फोटो कॉपी सेंटर शॉप  बिर्रा चांपा, एन.के.जी. कंप्यूटर शॉप भालुमड़ा अनूपपुर,  साक्षी इंटरप्रायजेज़ टूर एंड ट्रेवल्स एंड ऑन लाइन सर्विस शॉप पंचमेढ़ी नाका रायपुर, जन सुविधा केंद्र सिलियरी रायपुर, साइबर वर्ल्ड शॉप कोरबा, साई होलिडे टूर एंड ट्रेवल दुर्ग, रिजवी इंटरनेट शॉप राजिम, रेल आरक्षण केंद्र कांपटी नागपुर, नितिन कंप्यूटर चिचगढ़ (देओरी) गोंदिया में एक साथ दबिश दी गई । छापेमारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 02 लाख 30 हजार मूल्य के 307 नग ई-रेल टिकटों की जब्ती की गई I  इस मामलें में 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर रेल अधिनियम के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया हैI  सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!