रेलवे कोच को कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए करें उपयोग : प्रमोद नायक


बिलासपुर. कोविड-19 मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर प्रमोद नायक ने जिलाधीश बिलासपुर को पत्र लिखकर जानकारी देते हुए यह मांग की है कि रेलवे कोच बिलासपुर में कोविड-19 के तैयारी में जोन बिलासपुर द्वारा 56 बोगी बिलासपुर रेलवे स्टेशन में तैयार खड़ी है प्रत्येक बोगी में 8 बेड बनाए गए हैं जो सर्व सुविधायुक्त है इस तरह लगभग 448 और बेड की व्यवस्था हो सकती है जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि रेलवे से पत्र व्यवहार करें और इन रोगियों को जिला प्रशासन के अधीन लेकर रेलवे और जिला प्रशासन मिलकर डॉक्टर स्टाफ की व्यवस्था करें और कोविड-19 के मरीज रखने हेतु उपयोग करें। प्रमोद नायक और प्रवक्ता अभय नारायण राय गए थे माननीय अतिरिक्त जिलाधीश ने साफ कहा है कि जिला प्रशासन पत्र लिखकर रेल प्रशासन बिलासपुर से बात करेगा कि कोविड-19 में सहयोग प्रदान करें और उक्त बोगियों को कोविड-19 के लिए तैयार रोगियों को हमें प्रदान करें ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!