रेलवे ने श्रमिक स्पेशल गाड़ियों में भोजन पैकेट व पानी का निःशुल्क वितरण किया
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को विभिन्न स्थानों पर ले जाने के लिए लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही है। भारतीय रेलवे द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए अपने मिशन ‘’घर वापसी’’ को गति प्रदान करते हुये अधिक से अधिक गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है | लॉकडाउन के कठिन परिस्थिति में भी वाणिज्य विभाग द्वारा आईआरसीटीसी के माध्यम से मण्डल से गुजरने व समाप्त होने वाली सभी गाड़ियों के सभी श्रमिकों के लिए नाश्ता, भोजन तथा पीने के पानी का प्रबंध किया जा रहा है। मण्डल रेल प्रशासन सभी श्रमिकों को समुचित मात्रा में भोजन उपलब्ध कराने के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रही है | वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री पुलकित सिंघल के मार्गदर्शन में बिलासपुर मण्डल से गुजरने वाली सभी श्रमिक स्पेशल गाड़ियों में यात्रा करने वाले सभी श्रमिकों को तय समय में खानपान की सुविधा योजनाबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जा रही है | बिलासपुर मण्डल द्वारा आज 22 मई को 16 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 23 हजार से अधिक भोजन पैकेट व 46 हजार -लीटर बोतलबंद पानी उपलब्ध कराये गए | अब तक मंडल द्वारा इन दो दिनों में 37 हजार से अधिक भोजन पैकेट व 74 हजार लीटर बोतलबंद पानी निःशुल्क इन गाड़ियों के श्रमिक यात्रियों के लिए उपलब्ध कराये गए | अभी तक मण्डल वाणिज्य विभाग द्वारा 01 लाख 65 हजार से अधिक भोजन पैकेट व बोतलबंद पानी उपलब्ध कराये जा चुके हैं |