रेलवे महाप्रबंधक के हाथों रेलवे कर्मचारी हुए पुरस्कृत

बिलासपुर . महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्री गौतम बनर्जी की अध्यक्षता में दिनांक 17 दिस्म्बर, .2019 को क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक जोनल सभा कक्ष में संपन्न हुई. इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक, सभी विभागों के प्रमुख,मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं कारखानों के मुख्य कारखाना प्रबंधक तथा पुरस्कार विजेता अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए। बैठक में रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित मदों के अनुसार कार्यसूची के आधार पर प्रस्तुति दी गई। बैठक को संबोधति करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि यह रेलवे ‘‘क‘‘ क्षे़त्र में आता है और इसके लिए लक्ष्य भी ज्यादा है और काम भी हिंदी में हो रहा है। राजभाषा के कार्यों का जायजा लेने हिंदी की उच्च समिति आती है वहां पर हमें आंकडे़ की सत्यता पर कोई संदेह न हो इस बात का ध्यान रखना होता है। उन्होंने आगे कहा कि राजभाषा प्रयोग के लिए राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 3(3) और स्टेशन संचालन और फाटक संचालन नियम के द्विभाषी में उपलब्धता सुनिश्चत करना अनिवार्य है.उन्होंने प्रशिक्षण केंद्रों की प्रशिक्षण सामग्री भी द्विभाषी में उपलब्ध कराने पर जोर दिया . राजभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल मैगजीन प्रकाशित करें और उसे ई-मेल के माध्यम से वितरित करें. साथ ही प्रशासनिक शब्दावली वितरित करने और देवनागरी लिपि में सरल हिंदी का इस्तेमाल करें ताकि अंग्रेजी की आवश्यकता कम पड़े। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्टेशन संचालन एवं फाटक संचालन नियम जनता से जुड़े विषय होते हैं, अतः इसे दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराने की वस्तुस्थिति की जांच की जाए. हमारी सोच हिंदी की है, अतः हिंदी में काम करेंगे तो आसानी होगी। मुख्य राजभाषा अधिकारी ने बैठक के प्रारंभ में अपने स्वागत भाषण में कहा कि शतप्रतिशत िंहदी में काम करने का प्रयास करें. आवश्यकता होने पर राजभाषा विभाग की सहायता ली जाए. अधिकारियों से चार्ज रिपोर्ट हिंदी- अंग्रेजी भाषा में जारी करने का आवाहन किया। बैठक में महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष महोदय ने रेलवे बोर्ड स्तर के कुल 05 पुरस्कार तथा जोनल स्तर के 18 अर्थात कुल 23 पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कृत किया। रेलवे बोर्ड स्तर पर पुरस्कृत हुए अधिकारियों में श्री हिमांशु जैन,सचिव, महाप्रबंधक तथा कर्मचारियों में श्री महेन्द्र कुमार, मुख्य डिपो अधीक्षक , श्रीमती एस.पदमावती, कार्यालय अधीक्षक , वाणिज्य, श्री अजय कुमार सोनी, कार्यालय अधीक्षक, शहडोल, श्री राम कुमार यादव, कार्यालय अधीक्षक, जीएसडी, रायपुर शामिल थे। बैठक के अंत में वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने महाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक, सभी सदस्यों एवं पुरस्कार विजेताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।