May 8, 2024

SSP ने ली राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा बैठक

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्द्वारा दिनांक 10.01.2022 को बिलासगुड़ि में समस्त राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गयी।इस दौरान बैठक में लम्बित प्राथमिक जाँच व विभागीय जाँच की जानकारी ली गयी एवं उनके निकाल हेतु दिशा निर्देश दिए गए। वरिष्ठ कार्यालयों व स्थानीय स्तर पर प्राप्त जनता व पुलिस विरुध लम्बित शिकायतों की समीक्षा कर उनके त्वरित निकाल के निर्देश सभी राजपत्रित अधिकारियो को दिए गए।साथ ही राजपत्रित अधिकारियों द्वारा गंभीर प्रकरण जिनकी विवेचना उनके द्वारा की जा रही हो उनके निकाल हेतु निर्देश दिए गए।उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय में लम्बित जवाब दावा के प्रकरणो में सम्बंधित न्यायालय से सम्पर्क स्थापित कर शीघ्र जवाब पेश करने हिदायतें दी गयी। बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रकार के गम्भीर प्रकरण में गंभीरता से कार्यवाही करने समझाईस दी गयी। कोरोना को मद्देनज़र रख नियम उल्लंघन किए जाने पर थाने स्तर पर टीम बनाकर कार्यवाही करने बताया गया व विज़िबल पुलिसिंग पर ज़ोर देने समझाईश दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोई भी छात्र हुआ कोरोना संक्रमित तो सारी जवाबदारी होगी विश्वविद्यालय की : रंजीत सिंह
Next post आंतरिक परीक्षा ऑनलाइन ब्लांडेड मोड पर कराने को लेकर अटल विश्वविद्यालय का घेराव
error: Content is protected !!