June 11, 2020
रेल मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा चलाया गया अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का अभियान चलाया गया, जिसके तहत विकास कश्यप, वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी/बिलासपुर , रवि नेवाले, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी/बिलासपुर , संरक्षा सलाहकाराेें एवं सिविल डिफेंस वोलैंटियर के द्वारा विभिन्न समपार फाटकों जैसे समपार फाटक क्रमांक – BK-3,BK-6,BK-9,BK-72 एवं कुछ अन्य समपार फाटकों में जाकर लोगों को पाम्पलेट वितरण करके समपार फाटक को सही तरीके से पार करने एवं इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया एवं साथ में लोगों की काउंसिलिंग भी की गई ।