लंबित भुगतान नहीं होने से ननि ठेकेदारों ने विधायक शैलेष को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. नगर निगम के ठेकेदार अपने लंबित भुगतान के लिए विधायक शैलेश पांडे से भेंट कर एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा। विदित हो कि बिलासपुर नगर निगम परीक्षेत्र को बढ़ाते हुए तिफरा नगर पालिका व सकरी ,सिरगिट्टी नगर पंचायत को बिलासपुर नगर निगम में शामिल कर लिया गया। जब इन नगर पंचायत और नगर पालिका को बिलासपुर नगर निगम में शामिल किया गया तो वहां काम करने वाले ठेकेदारों का भुगतान करने का भी दायित्व बिलासपुर नगर निगम में आ गया है परंतु बिलासपुर नगर निगम के आयुक्त प्रभाकर पांडे की उदासीनता की वजह से ठेकेदारों का भुगतान आज दिनांक तक नहीं हो पाया है। कई बार गुहार लगाने के पश्चात भी जब नगर निगम आयुक्त से कोई उम्मीद नहीं दिखी तब ठेकेदार संघ ने बैठक कर एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर नगर विधायक शैलेश पांडे के पास जाने का फैसला किया ।उसी तारतम्य में आज बिलासपुर नगर निगम के ठेकेदारों का एक प्रतिनिधि मंडल नगर विधायक शैलेश पांडे से भेंट कर अपनी समस्या को बताते हुए लंबित भुगतान शीघ्र कराने आग्रह किया। जिस पर विधायक शैलेश पांडे ने डायरेक्टर नगरीय प्रशासन से दूरभाष से चर्चा की और मंत्री शिव डेहरिया को पत्र लिख इस संबंध में अवगत कराने का भी आश्वासन दिया ।प्रतिनिधिमंडल ने विधायक शैलेश पांडे को बताया कि नगर निगम में जब यह सभी क्षेत्र शामिल हुए तो वहां की जितनी राशि थी वह भी नगर निगम बिलासपुर में शामिल हो गया। जब वहां की राशि इन्होंने अधिग्रहण कर लिया है और उन क्षेत्रों से आने वाले टैक्सों को भी ले रहे हैं तो उन क्षेत्र में हुए कार्यों के लंबित भुगतान को भी करना नगर निगम की जिम्मेदारी है। परंतु सालों से भुगतान नहीं करना नगर निगम आयुक्त के उदासीनता को प्रदर्शित करता है ।अपनी समस्या से ठेकेदारों ने महापौर रामशरण यादव को भी अवगत कराया है परंतु महापौर रामशरण यादव के निर्देश के पश्चात भी नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे ने कोई भी कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं किया, जो उनके अड़ियल रवैया को प्रदर्शित करता है। आज के ठेकेदारों के प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से सत्येंद्र सिंह, संजय शर्मा, गौरव दुबे, गोपाल दुबे, रितेश अग्रवाल, राम कलेश साहू, विवेक अग्रवाल, रजत सिंह ,राजेश मिश्रा, ऋषि राय शामिल थे।