September 2, 2019
लक्की मिश्रा के नेतृत्व में NSUI के छात्र दिल्ली के लिए हुए रवाना

बिलासपुर. आने वाले 12 सितम्बर को देश के सबसे बडे विश्वविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय मे छात्र संघ चुनाव होने जा रहा है जिसमे लक्की मिश्रा के नेतृत्व में बेलतरा विधानसभा के पदाधिकारियों छात्रो समेत Nsui बेलतरा की टीम रवाना हुई और संकल्प भी लिया जिस तरह छत्तीसगढ़ में हम संगठन को सहयोग प्रदान करते हुए एक मजबुत संगठन बनाया है उसी तरह दिल्ली विश्वविद्यालय मे भी मजबुती से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन को सहयोग प्रदान कर Nsui का परचम लहराकर आयेंगे और Nsui को भारी मतों से विजयी बनायेंगे