May 7, 2024

पुलिस राजपत्रित अधिकारियों ने की हाईवे पर ट्रक वाहन चालकों की जांच


बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा विगत दिनों भोजपुरी टोल प्लाजा के पास ट्रक दुर्घटना में एक वाहन चालक के जल जाने के कारण मृत्यु की घटना के मद्देनजर भारी वाहनों से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु सी0एस0पी0 चकरभाटा को थाना हिर्री एवं यातायात पुलिस की उपस्थिति में भारी वाहन ट्रक आदि की जांच कार्यवाही हाईवे में किये जाने हेतु निर्देश दिए गए। इस परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल के मार्गदर्शन में आज हिर्री थाना पुलिस एवं यातायात तिफरा की टीम द्वारा संयुक्त रूप से ट्रक एवं बस आदि वाहनों में पार्किंग लाइट नई होना या खराब होना इंडिकेटर नहीं होना या खराब होना कर्कश हार्न का प्रयोग किए जाने पर तेज गति वाहन चलाने पर (स्पीड राडार गन विथ प्रिंटर ) की सहायता से हाईवे में रॉन्ग पार्किंग या गलत ढंग से वाहन खड़ी किए जाने की जांच कार्यवाही संभावित दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के दृष्टिकोण से साय 16:00 से रात्रि तक की गई।


इस दौरान विज्ञप्ति लिखे जाने तक 30 से अधिक ट्रक वाहनों से यातायात नियमों के तहत खामियां पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई।इस संयुक्त वाहन जांच कार्यवाही में थाना हिर्री से सहायक उपनिरीक्षक सुरेश साहू, आरक्षक बलराम विश्वकर्मा तथा यातायात थाना तिफरा के थाना प्रभारी निरीक्षक पी0आर0 सक्सेना, आरक्षक विजय साहू , हरिवंश पटेल, डाकेश्वर साहू, दिनेश प्रधान इस जांच कार्यवाही में उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जिला विधिक प्राधिकरण ने मानसिक रोगी को अस्पताल में कराया भर्ती
Next post लुप्त होती पत्रकारिता और छीजता मीडिया : भारतीय मीडिया मुनाफे की तिजोरी का बंदी, यह सिस्टम की विफलता नहीं है, बल्कि यही सिस्टम है – पी साईनाथ
error: Content is protected !!