लखनी देवी मंदिर में घुस आए चोर दान पेटी में रखी रकम लेकर भागे


बिलासपुर. रतनपुर स्थित ऐतिहासिक लखनी देवी मंदिर में आधी रात को तीन चोरों ने घुसकर चोरी का प्रयास किया। रतनपुर में पहाड़ी पर स्थित मंदिर के पीछे के रास्ते से मोटरसाइकिल पर सवार होकर नकाबपोश चोर मंदिर पहुंचे थे,जिन्होंने गेट में लगे ताले को सब्बल और अन्य औजारों की मदद से तोड़ा। सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीर ना आए इसलिए उन्होंने कैमरे को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन वे केवल कैमरे का मुंह मोड़ पाए इसलिए उनकी सारी गतिविधियां कैमरे में कैद हो गई। मुंह पर गुलाबी और लाल रंग का गमछा बांधे तीनो चोरों ने गर्भगृह में प्रवेश कर चोरी का प्रयास किया. लेकिन कुछ साल पहले रतनपुर महामाया मंदिर में हुई चोरी के बाद से यहां सावधानी वश प्रतिदिन रात में मां लेखनी देवी को चढ़ाए गए जेवरात उतारकर उन्हें महामाया मंदिर पहुंचा दिया जाता है, इसलिए चोरों के हाथ जेवर तो नहीं लगे लेकिन उन्होंने गर्भ गृह में घुसकर मंदिर को अपवित्र जरूर किया। इसके बाद चोर नीचे आए और यहां मौजूद कुछ दान पेटीओको तोड़कर उसमें रखी रकम निकालकर अपने साथ ले गए। दान पेटी में जमा होने वाले रकम को भी प्रति रविवार हटा दिया जाता है इसलिए चोरों के हाथ यहां भी बड़ी रकम नहीं लगी। चोर अपने साथ रॉड, पेचकस और लोहा काटने का ग्राइंडर लेकर आए थे। सुबह मंदिर पहुंचने पर मंदिर की व्यवस्था में लगे लोगों और पुजारियों को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद रतनपुर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के बाद पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है। लखनी देवी मंदिर में हुई चोरी से लोग आक्रोशित है। चोरों का दुस्साहस इस कदर बढ़ चुका है कि वे मंदिर में चोरी करने से भी गुरेज नहीं कर रहे। शर्ट, जींस पहले चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!