April 24, 2024

चेटीचंड महोत्सव में निकली शोभायात्रा का रवि गैस स्टोर संचालक ने किया जोरदार स्वागत

बिलासपुर. सिंधी समाज द्वारा मनाया जाने वाले प्रमुख पर्व चेटीचंड के अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। समाज द्वारा आयोजित इस शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। जूना बिलासपुर चौक के पास रवि गैस स्टोर के संचालकों ने रैली में शामिल सामाज के भाई-बहनों को प्रसाद के रूप में आईसक्रिम का वितरण किया गया। इस अवसर पर दुकान के संचालक रवि नारवानी, महेश नारवानी, शंकर नारवानी ने समाज के लोगों से आर्शिवाद लिया। आज के दिन खासकर सिंधी समाज के लोग अपने अपने दुकानों की साफ-सफाई कर पूरे दिन भक्तिभाव व भाईचारे के साथ रहते हैं और ज्यादातर लोग दुकानें बंदकर रैली में शामिल होते हैं।
झूलेलाल सिन्धी हिन्दुओं के उपास्य देव हैं जिन्हें इष्ट देव कहा जाता है। उनके उपासक उन्हें वरुण देव (जल देवता) का अवतार मानते हैं। वरुण देव को सागर के देवता, सत्य के रक्षक और दिव्य दृष्टि वाले देवता के रूप में सिन्धी समाज भी पूजता है। उनका विश्वास है कि जल से सभी सुखों की प्राप्ति होती है और जल ही जीवन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सांसद अरूण साव ने एलायंस एयर के मुख्य कार्यापालन अधिकारी से की मुलाकात 
Next post ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए डॉ. सरिता ने की कलेक्टर से चर्चा
error: Content is protected !!