लड़खड़ाती हुई CSK को एक और झटका, ये दिग्गज प्लेयर हुए IPL 2020 से बाहर


दुबई. खराब दौर से गुजर रही चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को उस वक्त करारा झटका लगा, जब उसके ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ग्रोइन इंजुरी (Groin Injury) की वजह आईपीएल 2020 (IPL 2020) के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए. सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कासी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) ने बताया है कि ब्रावो को राइट ग्रोइन में ग्रेड-1 टीयर है और वो 22 सितंबर को अपने देश लौट जाएंगे. 37 साल के ब्रावो को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ 17 अक्टूबर को हुए मैच के दौरान चोट लगी थी. इस चोट के कारण वह सीएसके के लिए अगले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ नहीं खेल सके थे. सीएसके वह मैच 7 विकेट से हार गई थी.

इस सीजन में ब्रावो ने सीएसके के लिए सिर्फ 6 मैच खेले और 7 रन बनाने के अलावा 6 विकेट हासिल किए. चेन्नई टीम का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. इस टीम ने 10 मैचों से सिर्फ 6 अंक जुटाए हैं और अभी 8 टीमों की तालिका में सबसे नीचे है. शारजाह में शुक्रवार को सीएसके का सामना मुम्बई इंडियंस से होना है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!