ललित कला अकादमी के सदस्य बने अंकुश

जांजगीर.  शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने कला के क्षेत्र के अग्रणी व मूर्तिकार अंकुश देवांगन को केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के ललित कला अकादमी के मानद सदस्य बनाये जाने पर हर्ष हुवा शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन”आस” ने बताया कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद ये पहला कलाकार है जिसे केन्द्र की पहल पर सीधे सदस्यता दी गई है यह छत्तीसगढ़ के कलाकारों के लिए गौरव की बात है । ये भारतीय कला के विकास के लिए कार्य करेंगे और राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए राष्ट्रपति को अपनी अनुशंसा करेंगे वही छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए कलाकारों की भी नईदिल्ली में उठायेंगे। अंकुश देवांगन को ललित कला अकादमी के सदस्य बनने पर शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के संयोजक- डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस”,प्रातांध्यक्ष-कौशलेन्द्र पटेल, महासचिव-पवन कुमार सिंह ,कोषाध्यक्ष-अर्जुन कश्यप, उपाध्यक्ष-अश्विनी कुमार साहू व माधवी गणवीर , संगठन मंत्री-जितेन्द्र कुमार रत्नाकर, संयुक्त सचिव-बोधी राम साहू, दुर्ग जिला अध्यक्ष-चन्द्रकांत साहू, उपाध्यक्ष-संजय मैथिल व विक्रम सिंह व श्रवण यादव, महासचिव-रेखा शर्मा, कोषाध्यक्ष-कामताप्रसाद साहू,सचिव-बेनी प्रसाद वर्मा, देशबंधु शर्मा व नागेश्वरी साहू,  सहसचिव-रूपा साहू, एकता यादव व चंचल टिकरिहा, संगठन मंत्री-होरीलाल चतुर्वेदी व भूषण साहू, प्रचार मंत्री-गोपाल ध्रुव,प्रवक्ता-ईश्वरी ठाकुर व संजय चन्द्राकर, दुर्ग ब्लाक प्रभारी-नीता त्रिपाठी, पाटन ब्लाक प्रभारी-घनश्याम मंडावी, धमधा ब्लाक प्रभारी-सुनील कुमार बंछोर, सलाहकार-लखन लाल साहू, परसराम साहू, खरारी राम देवांगन, पुष्पा पटेल, आर.सी.मुदलियार, कामताप्रसाद सिन्हा, रेखा कटियार, सदस्य-कुलदीप वर्मा, विमल साहू, पुष्पा ध्रुव, सुशील देवांगन, चन्द्रकांत साहू, उमा राठोड़, आरिफ खान, देवराज वैद्य, जयश्री देवांगन, दुलारी चन्द्राकर, संगीता चन्द्राकर, तारा टिकरिहा, उषा पाण्डेय, प्रज्ञा सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य ने बधाई दिया ।उक्त जानकारी शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के प्रदेश संगठन मंत्री जितेंद्र कुमार रत्नाकर ने दिया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!