लाकडाउन का पालन कराने बिलासपुर पुलिस हुई सक्रिय


बिलासपुर.शनिवार को कम्प्लीट लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सुबह से ही दुकान और बाजारों के आसपास जा-जाकर लोगों को समझाती रही. लेकिन, जैसे ही दोपहर के 12 बजे उसके बाद पुलिस चौक-चौराहों पर तैनात हो गई. जहां से गुजरने वाले हर एक वाहन सवारों से पूछताछ और उसके घर के बाहर निकलने के जायज कारणों को पूछा गया. संतोषजनक जबाव व दस्तावेज नहीं दिखाने वालों को ना केवल पुलिस ने फटकारा बल्कि उनकी गाडियां तक जब्त कर ली. प्रशासन ने शनिवार और रविवार को कम्प्लीट लॉकडाउन का निर्णय लिया है. हालांकि, दोपहर 12 बजे तक कुछ जरुरी दुकानों को खोलने की छूट दे रखी है. जिसका फायदा उठाते हुए हर रोज की तरह कुछ लोग बेवजह सड़कों पर शनिवार को घूमते दिखे. वहीं कड़ी धूप के बीच पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और एसपीओ चौक-चौराहों पर तैनात रहे. दोपहर 12 के बाद हर आने-जाने वाले वाहन चालकों को फटकार लगाते हुए गाडियां जब्त की गई, साथ ही कुछ के खिलाफ चलानी कार्रवाई और कुछ पर धारा 188 के तहत अपराध भी दर्ज किया गया. वहीं शाम 5 बजे के बाद सभी थानेदार अपने-अपने थाने के सामने व प्रमुख चौक-चौराहों पर खड़े होकर बेवजह और बिना मास्क पहने निकलने वालों पर कार्रवाई करते रहे, ताकि लॉकडाउन सफल रहे और लोग कोविड-19 के संक्रमण से बच सकें. आईजी दीपांशु काबरा लगातार पुलिस अधिकारियों से स्थिति का जायजा लेते दिखे. वहीं एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल, एएसपी ओपी शर्मा, संजय कुमार ध्रुव, रोहित कुमार बघेल, सीएसपी निमेश बरैया, आरएन यादव, निमिषा पाण्डेय, टीआई परिवेश तिवारी, कलीम खान, शनिप रात्रे, जेपी गुप्ता, प्रदीप आर्य, यूएन शांत कुमार, रविन्द्र यादव, फैजुल शाह लगातार सड़कों और गली-मोहल्लों का भ्रमण करते रहे.

जो उलझता दिखा, उस पर धारा 188 तहत जुर्म दर्ज
बेवजह निकलने वालों पर पुलिस ने धारा 188 की कार्रवाई जारी रखे हुए हैं. हालांकि, शनिवार को कुछ लोगों को पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ दिया, लेकिन इसके बाद भी कुछ पुलिस से ही उलझते दिखाई दिए. तब पुलिस को उन पर भी धारा 188 के तहत अपराध दर्ज करना पड़ा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!