May 2, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

नवीन वाहन क्रय हेतु निविदा 13 जनवरी तक आमंत्रित :  कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर में 01 नवीन वाहन क्रय करने के लिए न्यूनतम दरों का निर्धारण करने हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2022 दोपहर 3 बजे तक है। प्राप्त निविदा 13 जनवरी 2022 को शाम 4.30 बजे खोली जाएगी। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी www.bilaspur.gov.in पर उपलब्ध है।

दो एंबुलेस क्रय किए जाने हेतु निविदा आमंत्रित :  कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर द्वारा मुख्यमंत्री हाॅट बाजार क्लिनिक योजना अंतर्गत एक एबुलेंस वाहन एवं कोविड-19 मरीजों के परिवहन हेतु एक एबुलेंस वाहन क्रय किये जाने हेतु निविदा आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र 30 दिसम्बर से 19 जनवरी 2022 तक पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बिलासपुर को भेजा जा सकता है।  आवेदन पत्र एवं अन्य संबंधित विस्तृत विवरण वेबसाईट  https://Bilaspur.gov.in के माध्यम से अवलोकन एवं डाउनलोड किया जा सकता है।

अल्पसंख्यकों के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक एवं सेमीनार स्थगित :  छ.ग. राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा 30 दिसम्बर को कलेक्टोरेट स्थित मंथन सभाकक्ष में अल्पसंख्यकों के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक एवं सेमीनार आयोग द्वारा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।
8 जनवरी से 14 जनवरी तक स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा : प्रदेश भर में 8 जनवरी से 14 जनवरी 2022 तक स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पर्धा के अंतर्गत शून्य से 6 वर्ष के सभी बच्चों का वजन तथा ऊंचाई, लंबाई मापन कर पोषण ट्रेकर एप्प में एंट्री की जाएगी। एप्प के माध्यम से पोषण संबंधी सकरात्मक मुद्दों को उजागर किया जाएगा ताकि बच्चों के बीच स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा मिले। इस आयोजन के माध्यम से माता-पिता के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा कर निरन्तर स्वस्थ बालक बालिका निर्माण की आदत बनेगी तथा कुपोषित बच्चों के साथ स्वस्थ बच्चों पर अधिक ध्यान दिया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त पोषण, स्वास्थ्य और वेलनेस के मुद्दों पर सामुदायिक सद्भावना को बढ़ा कर, आईसीडीएस सेवाओं का विस्तार तथा बच्चों को नियमित विकास की निगरानी और कुपोषण की समस्या पर उपचारात्मक हस्तक्षेप जैसे उद्देश्यों की पूर्ति की जाएगी। इस स्पर्धा के माध्यम से 0 से 6 वर्ष के बच्चों की वृद्धि निगरानी, आंगनबाड़ी केंद्रों का क्लस्टर बनाकर की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्र के अतिरिक्त, पंचायत, स्कूल, पीएचसी शिशु अस्पताल तथा अन्य स्थानों में भी वजन लेकर आॅनलाईन एंट्री पोषण ट्रेकर एप्प में की जाएगी। बच्चों का वजन एवं उंचाई मापन आंगनबाड़ी के अतिरिक्त अन्य एजेंसी जैसे लायंस क्लब, रोटरी क्लब, स्वैच्छिक संगठन विभिन्न रेसिडेंट एसोसिएशन, यूथ क्लब, स्कूल टीचर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पीड्रयाटिक एसोएिशन इत्यादि के द्वारा भी किया जा सकता है। जो भी स्वैच्छिक संगठन अथवा गणमान्य नागरिक स्वेच्छा से इस अभियान में शामिल होना चाहते है, वो कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बिलासपुर से संपर्क कर सकते है।

सी.जी.आर.आई.डी.सी.एल. के अंतर्गत 9 सड़क निर्माण एवं उन्नयन कार्यो के लिए 71 करोड़ 48 लाख से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति : सी.जी.आर.आई.डी.सी.एल. के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-2 बिलासपुर में 9 सड़क निर्माण एवं उन्नयन कार्यो के लिए 71 करोड़ 48 लाख 59 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।   कार्यपालन अभियंता लोक निर्माग विभाग (भवन एवं सड़क) संभाग क्रमांक-02 बिलासपुर ने बताया कि बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में करनकापा सिलतरा (पोड़ी) मुख्य जिला मार्ग 9.00 कि.मी. के चैड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं डामरीकरण कार्य हेतु 25 करोड़ 69 लाख 69 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी तरह मोछ मेड़पार मुख्य जिला मार्ग के 14.01 कि.मी. के उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य हेतु 17 करोड़ 56 लाख 70 हजार रूपए,घुटकू पहंुच मार्ग लंबाई 2.525 कि.मी. के उन्नयन एवं नवनीकरण कार्य हेतु 2 करोड़ 55 लाख 41 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। बेलतरा विधानसभा अंतर्गत मंगला भैंसाझार से दीनदयाल काॅलोनी लोखंडी रेलवे फाटक तक 2 लेन सड़क निर्माण लंबाई 2.50 किमी. हेतु 5 करोड़ 61 लाख रूपए, तखतपुर विधानसभा अंतर्गत खैरी से पिपरहट्टा मार्ग लंबाई 3.50 कि.मी. निर्माण हेतु 4 करोड़ 66 लाख 44 हजार रूपए, खपरी बीजा करगी मुख्य जिला मार्ग 16.80 कि.मी. के उन्नयन एवं नवीनीकरण हेतु 5 करोड़ 6 लाख 88 हजार रूपए, भरनी मेनरोड मेला स्थल से परसदा की ओर लंबाई 2.05 कि.मी. का निर्माण हेतु 2 करोड़ 9 लाख 25 हजार रूपए, लिम्हा से फुलतराई मार्ग लंबाई 3.275 कि.मी. के निर्माण हेतु 4 करोड़ 68 लाख 55 हजार रूपए तथा उसलापुर दैजा मुख्य जिला मार्ग के लंबाई 5.350 कि.मी. का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य हेतु 3 करोड़ 54 लाख 64 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इन स्वीकृत कार्यां में से पांच कार्य प्रगति पर है, एक कार्य की निविदा स्वीकृत है तथा तीन कार्य प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पाखंडी कालीचरण को संत कहना, लिखना संत समाज का अपमान : मोहन मरकाम
Next post धान की बर्बादी पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की अदूरदर्शिता का परिणाम
error: Content is protected !!