लायंस क्लब उत्कर्ष द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया में पौधरोपण किया गया

बिलासपुर. लायंस क्लब उत्कर्ष व उद्योग संघ के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण किया गया सावन के पहले दिन ही प्रकृति को पुनः हरियालीमय बनाने के उद्देश्य को ध्यान रखते हुए वृक्षारोपण इंडस्ट्रियल एरिया सिरगिट्टी में किया गया जिसमें पौधे 8 फीट की दूरी पर लगाए गए मुख्य रूप से नीम ,पीपल, गुलमोहर के पेड़ लगाए गए पौधों की लंबे समय तक सुरक्षा हो सके इस हेतु ट्री गार्ड भी लगाए गए
वृक्षारोपण मुख्य रूप से तीन चरणों में किया जाएगा प्रथम चरण जिसमें आसपास की फैक्ट्रियां जहां गंदा धुआं है लोगों को शुद्ध आक्सीजन नहीं मिल पाती हैवहां किया गया जिसमें 50 पौधे लगाए गए
द्वितीय चरण में शिक्षण संस्थाएं व ग्रामीण क्षेत्र शामिल है
इंडस्ट्रियल एरिया के छाबड़ा मार्बल के नवदीप सिंह छाबड़ा , शंकर दाल मिल के शिव मनचंदा ,खत्री मसाला से दौलत खत्री ,नंदन एग्रो, बी डी प्रिंटर व लायंस क्लब उत्कर्ष की लायनकविता खत्री ,लायनसुधा मारदा ,लायनसंध्या दीक्षित ,लायन इनाक्षी शुक्ला ,सचिव लायन ट्विंकल आडवाणी ने कार्यक्रम को सफल बनाया।