May 3, 2024

31 लाख की लागत से देवरीखूर्द में बनेगा सीसी रोड़ मेयर ने किया भूमिपूजन


बिलासपुर. नगर निगम सीमा में जूड़े नए क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू हो गया है। जिसके चलते यहां के निवासियों को अब सुगम सड़क की सुविधा देने के लिए नगर निगम सड़क का निर्माण करा रही है। जिसके तहत गुरूवार को महापौर रामशरण यादव व सभापति श्ोख नजीरूद्दीन ने वार्ड नंबर 42 व 43 में 31 लाख के लागत से बनने वाला सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसमें वार्ड 42,43 देवरीखूर्द बरखादान रमायण चौ से हायर सेकेंडरी स्कूल तक आदिवासी मद के 10 लाख रूपए से रोड़ का निर्माण होगा। वार्ड 42 में लक्ष्मण मानिकपूरी के घर से अनिल गोड़ के घर तक अधोसंरचना मद के 10 लाख 91 हजार रूपए से रोड़ का निर्माण होगा। और वार्ड 42 में ही रामा के घर से लेकर प्रकाश समुंद्र के घर तक अधोसंरचना मद के 10 लाख 85 हजार रूपए से सड़क का निर्माण होगा। इस दौरान वार्ड पार्षद परदेशी राज, एमआईसी सदस्य अजय यादव, बजरंग बंजारे,सांई भास्कर, पार्षद लक्ष्मी यादव, विनोद यादव, बैसाखु कौल, राजकुमार कश्यप, तिलक नेताम, अश्वनी गोयल, रानी धुरी, फरीदा बेगम, वाहिदा बेगम, पुर्णीमा शर्मा, आलोसान्त्रा, पुर्णीमा साहू, सहित कांग्रेस कार्यकताता और वार्डवासी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post खूंटाघाट में पर्यटन मंडल अध्यक्ष ने अधिकारियों की बैठक लेकर पर्यटन विकास के लिए योजनायें बनाने निर्देशित किया
Next post शहर में सज गईं राखी की कई दुकानें भाइयों के लिए, बहनें खरीद रही राखियां
error: Content is protected !!