लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा सेवा सप्ताह

बिलासपुर. लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा 01 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक प्रतिवर्षानुसार मनाया जाता है, जिसके तहत् लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा 05 अक्टूबर को नेत्रहीन कन्या विद्यालय 27 खोली विकास नगर, बिलासपुर में 80 नेत्रहीन छात्राओं की सेवा की गई है, जिसके मुख्य अतिथि डाॅ.संजय अलंग- जिलाधीश बिलासपुर थे, कार्यक्रम का संचालन ला. मनजीत सिंह अरोरा ने किया, कार्यक्रम संचालक श्री अरोरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कलेक्टर महोदय अत्यधिक संवेदनशील व्यक्ति है, जिन्होंने स्थानीय जेल में जाकर बिना माँ की 5 वर्षीय कन्या को अच्छे विद्यालय में प्रवेश दिलाया एवं इस तरह के अच्छे कार्य किये, साथ ही साथ इनके पास जो भी व्यक्ति जाता है, उसकी हरसंभव मदद की जाती है। मुख्य अतिथि की आसंदी से कलेक्टर महोदय ने कहा कि नेत्रहीन विद्यालय में अध्ययनरत् छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं विद्यालय की प्राचार्य से बातचीत कर विद्यालय एवं शासकीय योजनाओं के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी ली एवं जो भी कमियां हो उसे दूर करें एवं मुझसे मिलकर जो भी मदद हो, वह करूंगा। लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा इस अवसर पर तीन डबल बेड पलंग, सेनेटरी पेड, फल, केला, सेव, टोस्ट, टाॅफी, अनाज, दाल, चांवल, नमक, पोहा, शक्कर, घी आदि प्रदान की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष – ला. हरजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष – ला. हरभजन सिंह गंभीर, कार्यक्रम का संचालन मनजीत सिंह अरोरा, श्रीकांत सहारे के साथ-साथ देवेन्द्र टुटेजा, नरेन्द्र पाल गांधी, अरविंद दीक्षित, असीत पाल जूनेजा, इत्तेफाक सागरी, अरूण शुक्ला, दर्शन छाबड़ा, अनिल सलूजा, विमल केडिया, भूपेन्द्र गांधी, प्रकाश अग्रवाल, राकेश सखुजा, पप्पू गंभीर, वाई.पी.सिंह, उत्तम राव-सचिव माथनकर, श्रीमती ज्योति तिवारी-प्राचार्या नेत्रहीन कन्या विद्यालय सहित छात्रायें उपस्थित थे।