September 19, 2024

बेलगहना क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस आदिवासी नेता विधिराम सिदार पर जानलेवा हमला

बिलासपुर.  14/11/2023 को शाम करीब 7ः20 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता विधिराम सिदार अपने साथी राजेश्वर पाण्डेय के साथ बोलरो गाड़ी में ग्राम खोंगसरा की ओर से डाड़बछाली की तरफ जा रहे थे। डाड़बछाली और नवागांव के बीच में पहुंचे थे कि अचानक एक सफेद रंग की कार वहा पहुंची, बोलेरो को आवाज देकर रुकवाया, रास्ता पूछने के बहाने रोका, कार को विपरीत दिशा में खड़ा कर दिया, चेहरे में गमछा बांधे दो अज्ञात व्यक्ति गाड़ी के पास आये और विधिराम को बोलेरो से खींचकर बाहर निकाल हाथ और मुक्के से मारने लगे। राजेश्वर पांडेय ने बीच बचाव किया। दोनों चिल्लाते हुए कि तुम्हारा नेतागिरी समाप्त कर देंगे बोलते हुए भाग गए। मारपीट से विधिराम सिदार के हाथ एवं शरीर में चोट आयी है। विधिराम सिदार ने घटना की जानकारी कांग्रेस नेता राजकुमार तिवारी एवं अन्य साथियों को दिया और फिर घटना का रिपोर्ट चौकी बेलगहना में दर्ज कराई। पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज कर लिया है। घटना से आदिवासी समुदाय में रोष व्याप्त हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेसियों में भी रोष व्याप्त हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post  राम राज्य की संकल्पना होगी साकार, भेदभाव रहित विकास और सामाजिक समरसता की पहचान बनेगा छत्तीसगढ़- अमर
Next post कोटा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने गौरेला-पेण्ड्रा में रोड शो कर जनसमर्थन जुटाया
error: Content is protected !!