लिंगियाडीह छात्रावास में मछुआ महासंघ की बैठक सम्पन्न
बिलासपुर. मछुआ महासंघ युवा प्रकोष्ठ बिलासपुर का बैठक आज बिलासा छात्रावास लिंगियाडीह मे रखा गया । बैठक मे सर्वप्रथम माता बिलासा की पूजा अर्चना से प्रारंम्भ हुआ। आज की इस कार्यक्रम मे मछुआ महासंघ के संरक्षक मनहरण कैवर्त ने कहा कि समाज मे शिक्षा की विकाश के लिये विद्यार्थीयो का मनोबल बढ़ाने के लिये समय समय पर प्रतियोगिता रखना चाहिये ताकि आज का विद्यार्थी कल हमारे समाज का भविष्य है। आज के इस बैठक मे युवाओ मे मद्यपान जैसे लत से दूरी बनाये रखने का जोर दिया गया ।समाज व शिक्षा को प्रगति देने के लिये बिलासा कल्याण समिति खाता खोलने का निर्णय लिया गया। जिले मे मछुआ समाज को किस तरीके से एक विचार मे लाया जाय जब आरक्षण की मांग हो तब राज्यस्तरीय सम्मेलन मे भाग लेने लिये प्रयास किया जाय । ग्रामीण क्षेत्र मे भी मछुआ समाज को एकजुट करने के लिये बैठक करने का चर्चा किया गया। समाज जब संयुक्त होकर काम करेगा तभी हमारा आरक्षण मिल पायेगा। जब हम अपने अपने जिले को एकात्मक रुप से इकट्ठे करेंगे तभी हम राज्यस्तरीय राजधानी जैसे स्थान मे मछुआ समाज को इकट्ठे कर पायेंगे। इसलिये हम सबको मिल कर कार्य करना होगा। आज की इस बैठक मे मछुआ महासंघ के अध्यक्ष दीप कैवर्त, उपाध्यक्ष राज कैवर्त, सदस्य फागू राम कैवर्त, चंदन निषाद ,रोशन कैवर्त, गजेन्द्र कैवर्त ,काशी कैवर्त, भागीरथी निषाद ,लक्ष्मी कैवर्त, अमर निषाद ,रामरति पारकर एवं मछुआ समाज के लोग उपस्थित रहे है।