लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन: मुनाफा कमाने शटर उठाकर बेचा जा रहा सामान
बिलासपुर. पुलिस की आंखों में धूल झोंककर मुनाफाखोरी करने वाले व्यापारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। संकट के इस दौर में एक ओर जहां जिला प्रशासन के आला अधिकारी लॉकडाउन कर स्थिति पर नियंत्रण लाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मुनाफा कमाने के लिए दुकानदार शटर खोलकर सामान बेचते नजर आ रहे हैं। गली-कूचों में हर जगह पुलिस कर्मचारी तो दबिश नहीं दे सकते लेकिन मुख्य मार्ग में खुलेआम शटर खोलकर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर सामान बेचने वालों को जरा भी भय नहीं है।
शनिचरी बाजार लाला बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर में नगर निगम द्वारा दुकानों का निर्माण किया गया है। इन्हीं में धंनजय जड़ी-बूटी व किराना स्टोर नाम से एक दुकान है। इस दुकानदार के द्वारा सरेआम शटर खोलकर सामाना बेचा जा रहा था। मालूम हो कि कुछ ही दूरी पर सिटी कोतवाली थाना है और बिलासा चौक के पास पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात थे। इसके बावजूद दुकान संचालक बेखौफ होकर सामान बेच रहा था। जबकि जिला प्रशासन ने साफ तौर पर मेडिकल और डेयरी के अलावा संपूर्ण कारोबार पर प्रतिबंध लगाया है। शासन प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने वालों के कारण संक्रमण पर लगाम नहीं लग पा रहा है। कुछ कारोबारी पुलिस से सेटिंग कर मुनाफाखोरी करने में लगे हुए हैं। किराना सामान के अलावा खासकर गुटखा-पाउच को दोगुने दाम पर बेचा जा रहा है। गली-कूचों और मोहल्लों में किराना दुकान संचालक भी शटर बंद कर कारोबार कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सिरगिट्टी औद्योगिक परिक्षेत्र से गुटखा भरा मेटाडोर रायपुर रोड के रवाना हुआ। इस दौरान मेटाडोर को कहीं पर नहीं रोका गया। चकरभाठा पुलिस ने उक्त मेटाडोर को रोकवाया और तलाशी लेने पर भारी मात्रा में गुटखा तंबाखू और अन्य सामान बरामद किया गया। इन दोनों मामले में पुलिस कार्रवाई की जानकारी प्राप्त नहीं हुई हैं। लेकिन यह सब साफ है कि मुनाफाखोरी करने वालों के कारण लॉकडाउन का खुला उल्लंघन हो रहा है। महामारी बीमारी की रोकथाम में प्रशासनिक दांवों की पोल खुल रही है। रामा मैग्नेटो मॉल के सामने एक पान दुकान का संचालक आम दिनों में रातभर सामान बेचता है कोरोना काल में भी उसे सामान बेचते रंगे हाथों पकड़ा गया है।