लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने पार्सल ट्रेनों के माध्यम से किया 5 लाख 7 हजार किलोग्राम राशन एवं दवाईयों का परिवहन
बिलासपुर. कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न दिशाओ से चालने वाली 10 पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जा रही है। इसी कडी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 04 विशेष पार्सल ट्रेनों एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेलवे से होकर 06 विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। लॉक डाउन के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पार्सल ट्रेनों के द्वारा 5 लाख 7 हजार से अधिक किलोग्राम की आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि आवश्यक वस्तुओं परिवहन किया ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली सभी पार्सल ट्रेन जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है-
1 00875/00876 दुर्ग-छपरा -दुर्ग के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन – यह गाडी दुर्ग से 24, 25, 27 एवं 29 अप्रैल एवं 01, 02 मई को एवं छपरा से 24, 26, 27 एव 29 अप्रैल एवं 01 मई को चलेगी। इस गाड़ी दुर्ग से 10.00 बजे रवाना होकर रायपुर 10.40 बजे पहुचकर 11.00 बजे रवाना होकर उसलापुर 13.10 बजे पहुचकर 13.30 बते रवाना होगी, पेण्ड्रारोड 15.15 बजे, अनूपपुर 16.10 बजे, शहडोल 17.10 बजे, कटनी 20.30 बजे, सतना 22.50 बजे , मानिकपुर 01.10 बजे, प्रयागराज 04.30 बजे, मिर्जापुर 07.20 बजे, वाराणसी 09.30 बजे एवं छपरा 17.00 बजे पहुचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी छपरा से सुबह 08.00 बजे रवाना होकर बनारस 13.45 बजे, मिर्जापुर 15.30 बजे, प्रयागराज 15.15 बजे, मानिकपुर 20.15 बजे, सतना 21.35 बजे, कटनी 00.15 बजे, शहडोल 03.25 बजे, अनूपपुर 05.15 बजे, पेण्ड्रारोड 06.50 बजे, उसलापुर 08.50 बजे पहुचकर 09.10 बजे रवाना होकर रायपुर 11.10 बजे पहुचकर 11.30 बजे रवाना होकर दुर्ग 12.30 बजे पहुचेगी।
2 00873/00874 दुर्ग -अम्बिकापुर -दुर्ग के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन -यह गाडी दुर्ग से दिनांक 24, 27 एवं 29 अप्रैल एवं 01 मई को तथा अम्बिकापुर से दिनांक 23, 25, 28 एवं 30 अप्रैल एवं 02 मई को चलेगी ।यह इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, उसलापुर, पेण्ड्रारोड, अनूपपुर, बिजुरी, बैकुंठपुर रोड स्टेशनों में दिया गया है। जिसकी समय सारणी इस प्रकार है- दुर्ग से 07.00 बजे रवाना होकर रायपुर 07.40 बजे, उसलापुर 10.10 बजे, पेण्ड्रारोड 12.00 बजे, अनूपपुर 13.00 बजे, बिजुरी 14.30 बजे, बैकुठपुर रोड 15.55 बजे एवं अम्बिकापुर 18.30 बजे पहुचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी अम्किपुर सुबह 08.00 बजे रवाना होकर बैकुठपुर रोड 09.30 बजे, बिजुरी 10.40 बजे अनूपपुर 11.15 बजे, पेण्ड्रारोड 13.10 बजे, उसलापुर 15.15 बजे, रायपुर 17.45 बजे एवं दुर्ग 19.00 बजे पहुचेगी।
3 00971/00872 दुर्ग – कोरबा – दुर्ग के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन – यह गाडी प्रतिदिन दुर्ग एवं कोरबा के बीच चलेगी। इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा स्टेशनों में दिया गया है। जिसकी समय सारणी इस प्रकार है-दुर्ग 06.00 बजे रवाना होकर रायपुर 06.40 बजे , तिल्दा 07.40 बजे, भाटापारा 08.10 बजे, बिलासपुर 09.15 बजे, चाम्पा 10.35 बजे एवं कोरबा 11.45 बजे पहुचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी कोरबा से 16.00 बजे रवाना होकर चाम्पा 16.45 बजे, बिलासपुर 17.50 बजे, भाटापारा 19.05 बजे, तिल्दा 19.35 बजे, रायपुर 20.35 बजे एवं दुर्ग 21.45 बजे पहुचेगी।
4 00881/00882 इतवारी -टाटानगर -टाटानगर के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन – यह गाडी प्रतिदिन ईतवारी एवं टाटा के बीच चलेगी। यह गाड़ी ईतवारी 08.00 बजे रवाना होकर गोंदिया 09.55 बजे, राजनांदगांव 11.40 बजे, दुर्ग12.30 बजे, रायपुर 13.30 बजे, बिलासपुर 15.50 बजे पहुचकर 16.10 बजे रवाना होकर चांपा 17.00 बजे, रायगढ 18.40 बजे, झारसुगडा 20.20 बजे, राउरकेला 22.00 बजे, चक्रधरपुर 23.30 बजे एवं टाटा 01.00 बजे पहुचेगी। इस प्रकार विपरीत दिशा में भी टाटा से 03.00 बजे चक्रधरपुर 03.45 बजे, राउरकेला 05.10 बजे, झारसुगुडा 06.40 बजे, रायगढ 08.10 बजे, चाम्पा 09.30 बजे, बिलासपुर 10.40 बजे पहुचकर 11.00 बजे रवाना होकर रायपुर 12.40 बजे, दुर्ग 13.45 बजे, राजनांदगाव 14.40 बजे, गोंदिया 16.40 बजे, ईतवारी 19.40 बजे पहुचेगी।
इन पार्सल ट्रेनों के माध्यम से उपरोक्त ठहराव वाले स्टेशनों में परिवहन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इच्छुक पार्टियां उपरोक्त स्टेशनों के पार्सल कार्यालयों में संपर्क कर अपना इंडेंट रजिस्टर कर सकते हैं। इंच्छुक व्यक्ति दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मुख्यालय मे ं9752475973 नम्बर पर एवं बिलासपुर रेल मंडल में 7869964376 नं पर एवं रायपुर रेल मंडल में 9752877995 एवं नागपुर रेल मंडल के 9730078966 नं पर संपर्क किया जा सकता है।
इन कोविड पार्सल गाडियों में बिलासपुर से प्रमुख स्टेशनों की मालभाड़े की प्रति क्विंटल दर इसप्रकार है –
रायगढ़ -72 रुपये, चाम्पा-48 रुपये, कोरबा-57 रुपये, झारसुगुड़ा-93 रुपये, टाटानगर-156 रुपये, रायपुर-63 रुपये, दुर्ग-75 रुपये, नागपुर- 144 रुपये, दिल्ली-331 रुपये, मुंबई-357 रुपये, कटनी-123 रुपये।