May 4, 2024

पिता के ऊपर प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी पुत्र हुआ गिरफ्तार

बिलासपुर. रिश्ते को कलंकित करते हुए आरोपी ने बेटा आहत को घऱ में संपत्ति संबंधी विवाद पर से मारपीट किया, व मरा समझकर घऱ से अपना सामान लेकर स्कूटी से घऱ से भाग गया था. आहत बेटे को महादेव अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना कल रात की हैं.परिजनों के समक्ष पूरी घटना को अंजाम दिया. बहन, दामाद घटना के समय उपस्थित थे. घऱ से बेटे को बाहर निकलने को आमादा था. तत्काल सरकंडा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया, आहत का ब्यान अस्पताल जाकर लिया गया. तत्काल आरोपी का मोबाइल लोकेशन निकला गया तथा आरोपी को शराब दुकान के पास से स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिए गए. रिपोर्ट करने के कुछ ही घंटे में आरोपी पिता गिरफ्तार कर लिया गया.कार्यवाही में गंभीरता से कार्य करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक झा, अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, निमेष बरैया ने निर्देश दिए थे, जिसके परिपालन में टीम बनाकर सरकंडा पोलीस ने कार्यवाही किया.कार्यवाही में ti परिवेश तिवारी के अलावा si अशोक दुबे, प्र आर विनोद यादव आदि समस्त सरकंडा पुलिस ने अपना योगदान दिया.नाम प्रार्थी- नीलोफर अशरफी जावेद अशरफी उम्र 22 वर्ष साकीन मुरूम खदान अटल आवास अशोक नगर बिलासपुर दिनांक घटना4/10 /21 घटनास्थल -मुरूम खदान,अटल आवास,अशोक नगर बिलासपुर आह  सज्जाद अली पिता अमजद अली दिनांक रिपोर्ट-5 /10 /21नाम आरोपी अमजद अली पिता हैदर अली उम्र 44 वर्ष साकीन -N/2,14  मुरूम खदान अटल आवास अशोकनगर सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने चलाया दो दिवसीय टिकट दलालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान
Next post मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने किया आरपीएफ चौकी उसलापुर का निरीक्षण
error: Content is protected !!