लॉकडाउन के समय का लाभ उठाकर ट्रैक के मरम्मत में जुटा रेलवे
बिलासपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर रेलवे ने तीन मई तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है। ताकि शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग)का पालन सुनिश्चित किया जा सके। लॉकडाउन के दाैरान इन दिनों रखरखाव ओर मेंटेनेंस का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। लॉकडाउन में यात्री ट्रेनों का संचालन पूरी तरह ठप है। रेलवे प्रशासन इस मौके का फायदा उठाते हुए ट्रैक को दुरुस्त कराने में जुटा हुआ है दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपने सभी रेल मंडलों के रेलवे ट्रैक को मरम्मत करा रहा है इस कार्य में जुटे रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं, रेल पथ का लगातार निरीक्षण और जांच किया जा रहा है। लॉक डाउन में जरूरी सामानों की आपूर्ति बनाए रखने के लिए मालगाड़ीया निरंतर दौड़ रही है इसके अलावा स्पेशल पार्सल ट्रेनें भी चलाई जा रही है। प्रशासन का पूरा फोकस पटरियों की मरम्मत पर हैं ।रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही फेसमास्क,साबुन,दस्ताने और सेनीटाइजर का उपयोग किया जा रहा है।सभी कर्मचारियों का थर्मल स्कैनिंग भी किया जा रहा है। सरकार के दूसरे चरण का लॉक डाउन 3 मई तक जारी है। लॉकडाउन समाप्त होने के पहले रेलवे ट्रैक को दुरूस्त कराने की बात कही जा रही हैं। अगर लॉकडाउन आगे नही बढ़ा तो ट्रेनों को ट्रैक से गुजरने में परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। रेल प्रशासन ट्रैक की सुरक्षा के मद्देनज़र लगातार पटरियों का निरीक्षण कर कमियों को दुरूस्त करा रहा है।