
बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाईन आवेदन शुरू
आवेदन भरने को लेकर युवाओं में देखा गया उत्साह
युवाओं ने कहा योजना से सपनों को मिलेगी नई उड़ान
बिलासपुर. राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना बेरोजगारी भत्ता के लिए आज से ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसे लेकर जिले के युवाओं में खासा उत्साह है। योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अप्रैल माह से 2500 रूपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। अप्रैल महीने में किसी भी दिन किए गए आवेदनों पर घोषणा अनुसार भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा। चॉइस सेंटर में बड़ी संख्या में युवा ऑनलाइन आवेदन भरने पहुंच रहे हैं। युवाओं ने कहा कि राज्य सरकार की इस योजना से हमारे सपनों को नई उड़ान मिलेगी। आर्थिक तंगी के चलते हमारे सपने पूरे नहीं हो पा रहे थे, इस योजना से अब हमारे दिन बहुरेंगे। जिला रोजगार अधिकारी श्री ए.सी. पहारे ने कोनी सहित आसपास के च्वाईस सेंटरों का दौरा कर बेरोजगारी भत्ता के लिए भरे जा रहे आवेदनों की जानकारी ली और युवाओं से चर्चा की। उन्होंने युवाओं से कहा कि अभी पूरे अप्रैल माह का समय है, इसलिए किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें। बेरोजगारी भत्ता के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी लेकर ही आवेदन करें।
जिले के चॉइस सेंटर में आवेदन करने पहुंचे कोनी निवासी श्री कन्हैया कोसले ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दी जा रही बेरोजगारी भत्ता से हम जैसे गरीब परिवार के युवाओं को बहुत राहत मिलेगी। इससे हमें आगे की पढ़ाई में भी मदद मिलेगी। कोनी निवासी श्री सूरज ठाकुर ने बताया कि मैं गुरू घासीदास विश्वविद्यालय में पी.जी. की पढ़ाई कर रहा हूं। सरकार द्वारा जो बेरोजगार युवाओं को 2500 रूपए प्रतिमाह दी जाएगी, इससे हमें पढ़ाई के लिए छोटी-छोटी आवश्यकताओं में बहुत सहयोग मिलेगा। इस पहल के लिए मैं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देता हूं। बिरकोना निवासी श्री राहूल सूर्यवंशी ने बताया कि मैं बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने पहुंचा हूं। बेरोजगारी भत्ता मिलने से जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते उन्हें बहुत राहत मिलेगी। ग्राम सिंघरी निवासी श्री ओम प्रकाश साहू ने बताया कि राज्य सरकार की यह बहुत अच्छी पहल है। इससे बेरोजगार युवाओं को फायदा होगा।
More Stories
पत्रकार दंपति से मारपीट, पुलिस विवेचना में की गई लापरवाही के खिलाफ सद्भाव पत्रकार संघ छग ने दी आंदोलन की चेतावनी
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. नशाखोरी के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा निजात अभियान चलाकर यह साबित किया जा रहा है सब कुछ...
नारी शक्ति पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म “वैदेही ” प्रदेश के सिनेमाघरों में 9 जून होगी रिलीज़
बिलासपुर. सिद्धेश्वरम मूवीज एंड इंटरटेनमेंट, सतीश प्रोडक्शनएक्स व 24 फ्रेम्स प्रोडक्शन, मनीष मानिकपुरी प्रेजेंट छतीसगढ़ी फ़िल्म “वैदेही ” महिलाओ के...
21 जून को मनाया जाएगा योग दिवस, कार्यक्रम को भव्य बनाने बैठक आयोजित
बिलासपुर. पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी डॉ. के. के. श्रीवास्तव ने यह बताया कि आगामी 21 जून को विश्व...
छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन – बढ़ती मांग के चलते किसानों का बढ़ा रागी की ओर रुझान
बिलासपुर. कृषि विभाग की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (रफ्तार) से जिले के किसान अब रागी की फसल लेने में रूचि...
हत्यारे नाथूराम को भारत का सपूत बताकर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रपिता का अपमान किया – कांग्रेस
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज को बर्खास्त करें प्रधानमंत्री मोदी - मोहन मरकाम रायपुर. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी...
अनियंत्रित कार खंभे से टकराई आबकारी अधिकारी की मौत, पत्नी गंभीर खंभे से टकराई आबकारी अधिकारी की मौत, पत्नी गंभीर
बिलासपुर। बिलासपुर-रायपुर मार्ग में अनियंत्रित कार खंभे से टकराई गई। इस हादसे में आबकारी अधिकारी की मौत हो गई है।...
Average Rating