लॉकडाउन में पिटाई वाले वायरल वीडियो पर डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने दी ये सफाई


नई दिल्ली. पिछले दिनों कई दिनो से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें पुलिस एक लंबे चौड़े सफेद बाल वाले आदमी को डंडे मारती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो के आते ही इस तरह की चर्चा हो रही थी कि, यह वीडियो डायरेक्टर सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) का है. हालांकि इस पर जब उनसे सच जानना चाहा तो सुधीर मिश्रा का कहना था कि उस वीडियो में वह नहीं है.  बात करने के दौरान सुधीर मिश्रा काफी गुस्से में नजर आ रहे थे.

डायरेक्टर सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) का मानना है कि जबरदस्ती उनका नाम सामने लाया जा रहा है. सुधीर का कहना है, ‘यह आदमी उनसे बिल्कुल अलग दिखता है. गोरा है मोटा है इसके सर के पीछे बाल है, मैं वही पर मैं सावला हूं, पतला हूं मेरे सर के पीछे बाल नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा कि अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) गैंग का मेंबर होने की वजह से मेरे साथ इस तरह किया जा रहा है. इस पर भी वह नाराज थे.

सुधीर मिश्रा का कहना है कि उनके पास काफी प्रॉपर्टी है और इस तरह से वह थैली लेकर सब्जी लेने नहीं जाएंगे. अगर कोई पुलिस वाला उन्हें डंडा मारता तो वह पुलिस वाले को कभी नही छोड़ते. सुधिर ने कहा की वह इंडस्ट्री में अपने टंट्रम के वजह से ही वह जाने जाते हैं. उन्हें काफी गुस्सा आता है और यही वजह के बड़े स्टार के टंट्रम उनसे नहीं झेले जाते और वह उनके साथ काम नहीं करते हैं.

उन्होंने कहा, ‘वीडियो में जो आदमी नजर आ रहा है, वह सच में पागल सा लगता है. पुलिस के डंडे खाने के बावजूद भी चुपचाप mask पहन कर चला जाता है, विरोध नहीं करता इस बात से मुझे ताज्जुब हो रहा है.’ इस वीडियो को लेकर सुधीर मिश्रा ट्रोल हो गए हैं. इसको लेकर अब उन्होंने सोशल मीडिया पर सफाई देनी शुरू कर दी है.  फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा अपने ट्वीट में लिखते हैं, ‘दिमाग़ में  गंदगी भरी है लोगों के ! अंधे भी हैं क्योंकि वो आदमी तो मोटा है, गोरा है, उसके बाल पूरे सफ़ेद हैं और सर के पीछे पूरे हैं !Technically challenged भी हैं क्योंकि वीडियो को रोक के, जूम करके नहीं देख सकते.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!