May 17, 2024

गायक आमिर शेख और साधना वर्मा का नया गाना “मंसूबा” रिलीज़

अनिल बेदाग. एक साथ कई गानें गा चुके गायक आमिर शेख  और  साधना  वर्मा ने फिर एक बार सॉन्ग “मंसूबा” के लिए अपनी आवाज़ दी है। दोनों ने इस गाने को गाकर चार चाँद लगा दिए हैं। यह गाना बीफोरयू म्यूजिक पर रिलीज़ हो गया है जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार  मिल रहा है।
 ‘मंसूबा’ एक पेप्पी डांस नंबर है। साधना वर्मा ने  इसको बड़ी ही खूबसूरती से गाया है और आमिर  शेख ने  रैप करके इस गाने को और भी इंट्रेस्टिंग बना दिया। गायक साधना वर्मा के लिए ये बहुत ही चैलेंजिंग था क्योंकि इससे पहले उन्होंने सिर्फ रोमांटिक और सैड सॉन्ग ही गाये थे। “मंसूबा” गाने के बाद उन्होंने ये सिद्ध कर दिया कि वह किसी भी तरह का सॉन्ग बड़े आसानी से गा सकती हैं।
मंसूबा सॉन्ग के संगीतकार हैं ज़ाकिर सदiनी जिन्होने बड़ी ही खूबसूरत से इस गीत को संगीत से सजाया है। इस गीत को लिखा है आरिफ देहलवी और आमिर शेख ने। निर्देशक और सिनेमेटोग्राफर  किरण कुमार मिश्रा हैं। कोरियोग्राफी शुभेंदु द्विवेदी की है। इस सॉन्ग में परफॉर्म किया है सिज़्ज़्लिंग वर्षा ठाकुर और डैशिंग आमिर शेख ने। साधना वर्मा ने “मंसूबा” गाने को बड़ी ही खूबसूरती से गाया। उनके लिए ये गाना बहुत ही अलग था। इससे पहले भी उन्होंने कई गाने गाए हैं। उन गानों को भी लोगों ने बहुत पसंद किया था लेकिन उस सॉन्ग का जोनर बहुत ही अलग था। इससे पहले टी- सीरीज से भी साधना वर्मा की आवाज़ में 2 गाने रिलीज़ हो चुके हैं। “यारा” और “अपनी कहानी”।
“यारा” एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसे आवाज़ दी थी पुष्पा  फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग श्रीवल्ली के सिंगर जावेद अली और साधना वर्मा ने। “अपनी कहानी” एक सैड रॉक रोमांटिक सॉन्ग है जिसे गाया था साधना वर्मा के साथ बॉलीवुड  के जाने माने प्लेबैक सिंगर शाहिद माल्या और आमिर शेख ने। इसका चित्रीकरण बड़े ही उम्दा तरीके से किया गया था। इन दोनों गानों का मिलियंस व्यूज देके लोगो ने अपना प्यार दिया था। बीफोरयू म्यूजिक द्वारा रिलीज़ किया गया सॉन्ग “मंसूबा” बहुत ही खूबसूरत ढंग से फिल्माया गया है। इस गाने में अट्रैक्टिव मॉडल वर्षा ठाकुर ने अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे हैं। लाजवाब परफॉर्म हॉट अंदाज़ और नशीली आँखों से दर्शकों का ध्यान अपने तरफ आकर्षित किया है। एक सिंगर को विडिओ में परफॉर्म करना बहुत बड़ा चैलेंज होता है और वो आमिर शेख ने बेहतरीन परफॉर्म कर के दिखाया है। आमिर का लुक भी डैशिंग लग रहा है। इस गाने में,  विसुअल एफ एक्स का भी इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह गाना और भी ज़्यादा यूनिक लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एबॅट ने इप्सोस के साथ मिलकर भारत में मेनोपॉज़ पर सर्वेक्षण किया
Next post योगा आयोग के सदस्य ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया
error: Content is protected !!